28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

समाजसेवियों के चार ग्रुप गर्मी में पशु-पक्षियों की कर रहे वर्षो से सेवा

गर्मी का मौसम आते ही शहर के समाजसेवियों ने पशु-पक्षियों के लिए अपनी तैयारियां पूरी कर ली हैं। गर्मी में जल संकट और तीव्र धूप से राहत देने के लिए विभिन्न स्थानों पर पानी की टंकियां और सकोरे लगाए जाएंगे, ताकि पक्षियों और पशुओं को पीने का पानी मिल सके।

less than 1 minute read
Google source verification
sakore

सकोरे टांग रहे समाजसेवी

गर्मी का मौसम आते ही शहर के समाजसेवियों ने पशु-पक्षियों के लिए अपनी तैयारियां पूरी कर ली हैं। गर्मी में जल संकट और तीव्र धूप से राहत देने के लिए विभिन्न स्थानों पर पानी की टंकियां और सकोरे लगाए जाएंगे, ताकि पक्षियों और पशुओं को पीने का पानी मिल सके।

वैश्य सम्मेलन कर रहा हर साल व्यवस्था


समाजसेवी प्रकाश चंद्र जैन ने बताया कि उनकी सार्थक प्रयास समिति और वैश्य महासम्मेलन के सदस्यों के साथ मिलकर वे प्रतिवर्ष गर्मी के मौसम में यह कार्य करते हैं। इस वर्ष, उन्होंने 10 स्थानों पर पानी की टंकियां रखवाने का लक्ष्य रखा है, साथ ही 500 सकोरे भी वितरण किए जाएंगे। ये सकोरे सार्वजनिक स्थानों पर लगाए जाएंगे, और लोगों को अपने घरों में भी सकोरे टांगने के लिए प्रेरित किया जाएगा।

हिंदू उत्सव समिति भी कर रही प्रबंध


इसी तरह, हिंदू उत्सव समिति के अध्यक्ष पवन मिश्रा भी हर साल गर्मी के मौसम में जीव दया के कार्य में सक्रिय रहते हैं। वे सार्वजनिक स्थानों और मंदिरों के आस-पास पक्षियों के लिए पानी की व्यवस्था कराते हैं ताकि जलाशयों के सूखने पर पक्षियों को पानी मिल सके। इसके साथ ही, वार्डों में पानी की टंकियां रखवाने की व्यवस्था भी की जाती है।

किसान मोर्चा भी टांग रहा सकोरे


किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष बॉबी राजा पिछले 7 वर्षों से पक्षियों के लिए सकोरे रखवाते आ रहे हैं। उन्होंने बताया कि पिछले वर्ष शहर और ग्रामीण क्षेत्रों में 300 सकोरे लगाए गए थे, और इस वर्ष 500 सकोरे रखने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। वे अप्रेल महीने से सकोरे लगाने का कार्य शुरू करेंगे।