scriptMP Election News : कांग्रेस के पूर्व सांसद सत्यव्रत चतुर्वेदी ने बेटे का सपा से नामांकन भरवाया | Former Congress MP Satyavrat Chaturvedi nominated son from SP | Patrika News
छतरपुर

MP Election News : कांग्रेस के पूर्व सांसद सत्यव्रत चतुर्वेदी ने बेटे का सपा से नामांकन भरवाया

– सत्यव्रत बोले- मैंं चुप-चुप की राजनीति करने वाला आदमी नहीं हूं, छाती ठोक के प्रचार करूंगा – बुंदेलखंड में बगावत ने बिगाड़े छह सीटों के चुनावी समीकरण :

छतरपुरNov 09, 2018 / 12:54 pm

Neeraj soni

 Chhatarpur

Chhatarpur

छतरपुर। जिले की छह विधानसभा सीटों का चुनावी परिदृश्य भाजपा-कांग्रेस के सभी प्रत्याशी घोषित होने के बाद सामने आने लगा है। टिकट वितरण को लेकर दोनों ही पार्टियों में चल रहा अंतर्कहल अब खुली बगावत के रूप में सामने आने लगा है। राजनगर विधानसभा सीट से अपने बेटे के लिए कांग्रेस से टिकट मांग रहे सत्यव्रत चतुर्वेदी गुरुवार को खुलकर पार्टी के खिलाफ खड़े नजर आए। कांग्रेस पार्टी में रहते हुए राजनीति से सन्यास की घोषणा कर चुके सत्यव्रत चतुर्वेदी ने राजनगर सीट से अपने बेटे निनित चतुर्वेदी को समाजवादी पार्टी से नामांकन दाखिल करवा दिया है। इससे कांग्रेस की राजनीति में हड़कंप मच गया है। बेटे का नामांकन दाखिल कराने के साथ ही सत्यव्रत ने अपने तेवर भी साफ जाहिर कर दिए। उन्होंने मीडिया के सामने आते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी ने जिंदगी भर सरमायदारों और समंतशाहों से लड़ी है। अब उनको ही सर पर बैठा लिया है। इसीलिए तो कांग्रेस का जनाधार खत्म हो रहा है। उन्होंने कहा कि वे चुप-चुप की राजनीति करने वाले आदमी नहीं हैं, छाती ठोक के बेटे का प्रचार करूंगा। इसके पहले नितिन चतुर्वेदी ने राजनगर में अपने समर्थकों के साथ सपा की लाल टोपी पहनकर नामांकन पत्र दाखिल किया।
भाजपा नेता रामनाथ यादव भतीजे के साथ सपा में शामिल :
उधर बड़ामलहरा विधानसभा क्षेत्र में भी भाजपा की मुश्किलें उनके ही अपने नेता बड़ा रहे हैं। पार्टी के दो बड़े नेता पूर्व जिला महामंत्री रामनाथ यादव और युवा मोर्चा प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य मनोज यादव समाजवादी पार्टी का दामन थाम लिया। सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव मिलकर उन्होंने टिकट मांगी है। मनोज यादव सपा की टिकिट पर चुनाव लड़ेंगे और वे 9 नवंबर को नामांकन भरेंगे। इसी सीट से निवर्तमान विधायक रेखा यादव ने भी निर्दलीय चुनाव मैदान में उतरने की घोषणा कर दी है। वह भी शुक्रवार को अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगी। भाजपा नेता सुनील घुवारा भी टिकट कटने से नाराज है। उन्होंने भी नामांकन फार्म भरने का निर्णय लिया है।
चंदला और महाराजपुर में भी बगातव की स्थिति :
भाजपा प्रत्याशी राजेश प्रजापति के विरोध में भाजपा जिला महामंत्री एवं नगर पंचायत अध्यक्ष अनित्या सिंह ने समाजवादी पार्टी का दामन थाम लिया है। वहीं कांग्रेस के हरप्रसाद अनुरागी का भी जमकर विरोध हो रहा है। बसपा प्रत्याशी पुष्पेंद्र अहिरवार के कारण यहां मुकाबला पहले से ही त्रिकोणीय था। वहीं महाराजपुर में भाजपा प्रत्याशी मानवेंद्र सिंह भंवर राजा का विरोध लगातार हो रहा है। भाजपा के पूर्व सांसद-विधायक जितेंद्र सिंह बुंदेला निर्दलीय चुनाव लडऩे के लिए घोषणा कर चुके हैं। वहीं काग्रेस प्रत्याशी नीरज दीक्षित का भी यहां विरोध हो रहा है। दोनों के बीच मुकाबला कांटे का होगा। दूसरी तरफ बिजावर में कांग्रेस प्रत्याशी शंकरप्रताप सिंह बुंदेला मुन्ना राजा के लिए कांग्रेस के बागी राजेश शुक्ला बबलू मुश्किलें बढ़ा सकते हैं। राजेश शुक्ला समाजवादी पार्टी के टिकट से चुनाव लड़ सकते हैं।
 Chhatarpur

Hindi News / Chhatarpur / MP Election News : कांग्रेस के पूर्व सांसद सत्यव्रत चतुर्वेदी ने बेटे का सपा से नामांकन भरवाया

ट्रेंडिंग वीडियो