scriptजिला सहकारी केंद्रीय बैंक अध्यक्ष के चुनाव को लेकर पहली आमसभा आज | First meeting of the District Cooperative Central Bank President today | Patrika News
छतरपुर

जिला सहकारी केंद्रीय बैंक अध्यक्ष के चुनाव को लेकर पहली आमसभा आज

– अध्यक्ष पद के लिए जोरआजमाइश तेज, प्रशासन ने पुख्ता किए सुरक्षा के इंतजाम

छतरपुरJun 05, 2018 / 01:49 pm

Neeraj soni

First meeting of the District Cooperative Central Bank President today

First meeting of the District Cooperative Central Bank President today

छतरपुर। पांच साल के लंबे इंतजार के बाद जिला सहकारी केंद्रीय बैंक के अध्यक्ष के चुनाव की प्रक्रिया मंगलवार से शुरू हो रही है। मप्र हाईकोर्ट जबलपुर के सख्त निर्देश पर सहकारी बैंक अध्यक्ष के चुनाव की प्रक्रिया के तहत विशेष साधारण सभा की बैठक बुलाई गई है। इसके बाद आगे की प्रक्रिया होगी। साधारण सभा की बैठक के पहले ही सहकारिता के दिग्गज जोड़-तोड़ करने में लग गए हैं। उधर चुनाव को लेकर चल रही जोरआजमाइश को देखते हुए बैंक के प्रशासक एवं कलेक्टर रमेश भंडारी ने सुरक्षा सहित पारदर्शिता के लिए सीसीटीवी और पुलिस बल का इंतजाम किया है।
सहकारिता उपायुक्त एवं रिटर्निंग ऑफिसर पीआर काबड़कर द्वारा जारी चुनाव कार्यक्रम के तहत 5 जून को 11.30 बजे से 3 बजे तक विशेष साधारण सभा की बैठक बुलाई गई है। आकाशवाणी तिराहा स्थित जिला सहकारी बैंक में यह बैठक होगी। अगले दिन ६ जून को दोपहर 12 से 2 बजे तक रिक्त स्थानों को भरने के लिए सहयोजन होगा। ६ जून को ही अध्यक्ष-उपाध्यक्ष और सोसायटी को भेजे जाने वाले प्रतिनिधियों व अन्य पदाधिकारियों के निर्वाचन की सूचना जारी होगी। ९ जून को अध्यक्ष-उपाध्यक्ष सहित सभी पदों के लिए निर्वाचन की प्रक्रिया दोपहर 12 से शाम ५ बजे तक पूरी की जाएगी।
११ सदस्यों के बीच से होना है चुनाव, 3 ब्लाक के पद रिक्त :
जिले में सहकारी बैंक अध्यक्ष पद के लिए 8 ब्लॉकों में संचालकों का चुनाव होना था, लेकिन केवल पांच ब्लाक लकवकुशनगर, बक्सवाहा, राजनगर, बिजावर और बड़ामलहरा ब्लाक में डायरेक्टर का चुनाव हो पाया था। जबकि छतरपुर, नौगांव और गौरिहार ब्लाक से कोई भी संचालक नहीं बन पाया। अब इन्हीं तीन ब्लाक से डायरेक्टर सहयोजन के आधार पर चुने जाएंगे। इसके आलवा संचालक मंडल के लिए शाख सहकारी समिति से दो सदस्य और विपणन समिति से एक सदस्य पहले ही चुने जा चुके हैं। इस तरह तीन खाली ब्लाकों को मिलाकर कुल 11 सदस्यों के बीच बैंक अध्यक्ष का चुनाव होना है। हालांकि वर्तमान संचालक मंडल अध्यक्ष पद की राह को आसान करने के लिए सहयोजन की प्रक्रिया चुनाव के बाद भी कर सकता है। ऐसे में यह देखना दिलचस्प रहेगा कि अध्यक्ष पद के लिए किस संचालक का गुणा-भाग कैसे अंतिम निर्णय तक पहुंचता है।
इनके बीच सहयोजन करके होगा चयन :
छतरपुर, नौगांव और गौरिहार ब्लाक में एक-एक पद को सहयोजन के आधार पर संचालक को चुना जाना है। छतरपुर ब्लाक में जीतेंद्र सिंह जित्तू, मनोज मिश्रा, विकेक चौरसिया, जयराम चतुर्वेदी, संगीता चौबे, जुझार सिंह, महेंद्र सिंह , माधव प्रसाद सोनी, बेबी राजा, पुष्पेंद्र सिंह के बीच से एक संचालक सहयोजन के आधार पर ८ लोगों के संचालक मंडल को चुनना है। इसी तरह नौगांव ब्लाक से चंद्रिका द्विवेदी, वंशगोपाल लिटोरिया, दिनेश चौरसिया, घनश्याम दास अहिरवार और गौरिहार ब्लाक से यदुनंदन त्रिपाठी, वीर सिंह, विजय बहादुर बुंदेला के बीच से एक संचालक चुना जाना है। तीन डायरेक्टर चुनने के बाद 11 सदस्यों का कोरम पूरा होगा।
यह हैं बड़े दावेदार :
जिला सहकारी केंद्रीय बैंक के अध्यक्ष पद के लिए करुणेंद्रप्रताप सिंह, मलखान सिंह भाजपा की तरफ से प्रमुख दावेदार हैं। वहीं विद्या अग्निहोत्री, जयकृष्ण चौबे भी अपनी पूरी दावेदारी जता रहे हैं। इनके अलावा हरिराम यादव, गोविंद सौर, लक्ष्मी चौबे, कमला वर्मा भी डायरेक्टर हैं, लेकिन अध्यक्ष पद के लिए इनका कोई ज्यादा दखल नहीं हैं। भाजपा संगठन अगर इन सभी चेहरों को नकारता है तो फिर सहयोजन के आधार पर तीन ब्लाकों से निकाले जाने वाले सदस्यों में से भी किसी एक के नाम पर मुहर लगाई जा सकती है। इन दौड़ में जीतेंद्र सिंह जित्तू, जयराम चतुर्वेदी, जुझार सिंह बुंदेला, विजय बहादुर सिंह बुंदेला माने जा रहे हैं। हालांकि यह भी संभव हैं कि इनकी दावेदारी को खत्म करने के लिए मौजूदा संचालक मंडल सहयोजन की कार्रवाई चुनाव के बाद करे।

Hindi News / Chhatarpur / जिला सहकारी केंद्रीय बैंक अध्यक्ष के चुनाव को लेकर पहली आमसभा आज

ट्रेंडिंग वीडियो