छतरपुर. संकट चौथ गणेश उत्सव के अवसर पर श्रद्धालुओं ने भगवान गणेश की विशेष पूजा अर्चना की। यह दिन विशेष रूप से उन भक्तों के लिए मनाया जाता है जो अपने जीवन में किसी संकट या कठिनाई का सामना कर रहे होते हैं। इस दिन भगवान गणेश से जीवन के संकटों से मुक्ति पाने की प्रार्थना की जाती है। मंदिरों में भव्य पूजा आयोजन हुए और भक्तों ने गणपति बप्पा के समक्ष श्रद्धा से आशीर्वाद लिया। वहीं, कई घरों में भी गणेश की पूजा की गई और विशेष तौर पर मोदक का भोग अर्पित किया गया।