छतरपुर

आधुनिक सेंसर युक्त धसान जलावर्धन योजना से हरपालपुर में दूर होगा दशकों पुराना जलसंकट

योजना पूर्णत: आधुनिक कंप्यूटराइज सेंसर से युक्त है। इसमें पाइप लाइन में पानी का प्रेशर एवं कोई भी छेड़छाड़ करता है तो कंट्रोल रूम में इसका मैसेज मिल जाएगा। 28 माह में इस योजना को पूर्ण कर लिया जाएगा।

छतरपुरJan 22, 2025 / 10:31 am

Dharmendra Singh

कामाख्या प्रताप सिंह, विधायक, महाराजपुर
.

छतरपुर. 25 हजार की आबादी वाले हरपालपुर नगर में दशकों से चले आ रहे जल संकट के समाधान के कई प्रयास किए गए। लेकिन प्रयासों में ईमानदारी नहीं होने से सफलता नहीं मिली है। नगर का जलसंकट केवल चुनावी मुद्दा बनकर रह गया था। पत्रिका ने लोगों की समस्या को समय-समय पर उठाया। वहीं, महाराजपुर विधायक कामाख्या प्रताप सिंह भी पत्रिका के मुद्दे पर लोगों का साथ देने आगे आए हैं। पत्रिका से बातचीत में उन्होंने बताई कार्ययोजना।

प्रश्न: हरपालपुर नगर में पेयजल संकट दशकों से दूर नहीं किया जा सका है। आप किस कार्ययोजना के तहत जलसंकट का समाधान करेंगे?


उत्तर- नगर के जलसंकट को दूर करने के लिए धसान जलावर्धन योजना को पूरा कराने के संकल्प पर काम शुरु कर दिया है। 29.43 करोड़ की लागत से तैयार की जा रही धसान जल आवर्धन योजना का काम छह महीने में पूरा कराया जाएगा। जिसके बाद नगरवासियों को 24 घंटे पानी मिलने लगेगा।

प्रश्न: पेयजल योजनाओं में पाइप लाइन में खामियां या छेड़छाड़ के चलते योजना बाद में फेल हो जाती है। धसान जलावर्धन में क्या विशेषता है?


उत्तर- यह योजना पूर्णत: आधुनिक कंप्यूटराइज सेंसर से युक्त है। इसमें पाइप लाइन में पानी का प्रेशर एवं कोई भी छेड़छाड़ करता है तो कंट्रोल रूम में इसका मैसेज मिल जाएगा। 28 माह में इस योजना को पूर्ण कर लिया जाएगा। इसके लिए पानी का भुगतान मीटर के हिसाब से करना होगा। इस कारण अब नगर वासियों को पानी के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा।

प्रश्न: योजना के तहत क्या क्या काम कराए जा रहे हैं. कितनी टंकियों से नगर की प्यास बुझेगी?


उत्तर- धसान जलावर्धन योजना के तहत नए सिरे से सर्वे होकर लहचूरा डैम के पास 33 लाख लीटर क्षमता का जल शोधक संयंत्र लगाया जा रहा है। नगर मे पानी स्टोरेज के लिए 4 टंकियों का निर्माण किया जाएगा। बस स्टैंड टंकी की क्षमता 210 किलोलीटर, तलैया टंकी की 160 किलोलीटर, मुक्तिधाम की टंकी की एवं मौजूदा पुरानी पानी की टंकी की क्षमता 250 किलोलीटर होगी।

Hindi News / Chhatarpur / आधुनिक सेंसर युक्त धसान जलावर्धन योजना से हरपालपुर में दूर होगा दशकों पुराना जलसंकट

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.