scriptशराब माफिया ने आबकारी टीम से कहा ‘तुम्हें जो करना है कर लो, मैं तो दारू बेचूंगा’ | criminal threatened the excise team who came to raid the illegal liquor making place in Chhatarpur | Patrika News
छतरपुर

शराब माफिया ने आबकारी टीम से कहा ‘तुम्हें जो करना है कर लो, मैं तो दारू बेचूंगा’

Excise Team : बागेश्वर धाम से सटे गांव में अवैध शराब को लेकर छापा मारने पहुंची आबकारी टीम को नामी अपराधी ने धमकाया, कहा ‘तुम्हें जो करना है कर लो, मैं तो दारू बेचूंगा।’

छतरपुरOct 10, 2024 / 07:28 pm

Akash Dewani

Excise Team
Excise Team : मध्य प्रदेश के छतरपुर में आज आबकारी टीम अवैध शराब को लेकर छापा मारने के लिए गांव सदना में पहुंची थी। यहां आबकारी टीम को नामी ग्रामीण अपराधी बृजेश तिवारी मिल गया जिसने उन्हें धमकाना शुरू कर दिया और कहा कि ‘तुम्हें जो करना है कर लो, मैं तो दारू बेचूंगा।’ दरअसल, गांव के जिस खेत में आबकारी टीम को अवैध शराब होने की टिप मिली थी वह खेत बृजेश तिवारी के छोटे भाई अभिषेक तिवारी का था।

पुलिस ने आकर मामले को संभाला

छापा मारने पहुंची आबकारी टीम ने बृजेश द्वारा बार-बार अड़ंगा लगाए जाने के बावजूद उसके भाई के खेत से 37.9 लीटर शराब जब्त की। मामले को ख़राब होता देख आबकारी टीम ने पुलिस को बुलाया। बमीठा पुलिस वहां पहुंची। पुलिस को सामने देख बृजेश गिड़गिया और माफ़ी मांगने लगा। इसके बाद दोनों भाई ने पुलिस को लिखित माफीनामा पेश किया और आबकारी टीम ने आरोपी अभिषेक को गिरफ्तार किया। बता दें कि, ब्रजेश एक नामी ग्रामीण अपराधी है जिसका जिलाबदर भी हो चुका है। बृजेश पर हत्या, हत्या के प्रयास, रेत की अवैध बिक्री जैसे मामले पहले से दर्ज हैं।
यह भी पढ़े – शराब माफिया को लेकर भाजपा विधायक ने अपनी ही सरकार को घेरा, कांग्रेस ने भी बहती गंगा में हाथ धोया

छतरपुर में लगातार हो रही कार्रवाई

छतरपुर में लगातार एक्ससाइज डिपार्टमेंट लगातार अवैध शराब को लेकर अलग अलग जगह छापेमारी की करवाई कर रहा है। एक्ससाइज टीम ने अब तक कंजरपुर, भरगावा, बिजावर आदि इलाकों में कार्रवाई कर 78 लीटर अवैध शराब समेत शराब की निर्माण सामग्री जब्त कर चुकी है। इनकी कीमत 20 हज़ार रुपए आंकी गई है। इस करवाई में तीन तस्कर भी गिरफ्तार किए गए हैं।

Hindi News / Chhatarpur / शराब माफिया ने आबकारी टीम से कहा ‘तुम्हें जो करना है कर लो, मैं तो दारू बेचूंगा’

ट्रेंडिंग वीडियो