scriptशादी का मंडप बन गया ‘अखाड़ा’, बारातियों के साथ दूल्हे को भी दौड़ा-दौड़ाकर पीटा | Barat Including Groom Beaten Badly by Bride Side People | Patrika News
छतरपुर

शादी का मंडप बन गया ‘अखाड़ा’, बारातियों के साथ दूल्हे को भी दौड़ा-दौड़ाकर पीटा

घरातियों ने दूल्हे के साथ बारातियों को भी जमकर पीटा…दूसरे दिन संपन्न हुई शादी…

छतरपुरJun 15, 2022 / 06:23 pm

Shailendra Sharma

chhatarpur_2.jpg

छतरपुर. छतरपुर में एक शादी का मंडप उस वक्त अखाड़ा बन गया जब बराती और घरातियों के बीच विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ा कि घरातियों ने बारातियों के साथ-साथ दूल्हे को भी दौड़ा दौड़ाकर पीटा और शादी के मंडप में हर तरफ कुर्सियां एक दूसरे पर फिंकती नजर आईं। बारातियों और घरातियों के बीच हुई मारपीट के कारण शादी टूटने तक की नौबत आ गई लेकिन मामला शांत होने के बाद पंचायत और बुजुर्गों की समझाइश के बाद लड़कीवाले फिर से शादी के लिए राजी हो गए और दूसरे दिन शांति के साथ शादी की सभी रस्में पूरी हुईं।

 

लड़की वालों का बोर डांस देख भड़के बाराती
मामला 12 जून का है जब टीकमगढ़ से छतरपुर में पन्ना नाके के पास बंजारा परिवार में बारात आई थी। बताया गया है कि इसी दौरान रात को 2.30 बजे के आसपास बारातियों के खाना खाने के बाद शादी के मंडप में डांस का कार्यक्रम चल रहा था और घराती बारातियों के सामने डांस कर रहे थे। लड़कियां और महिलाएं नाच रही थीं । जिसे देखकर बाराती इस कदर ऊब गए कि उन्होंने नाच गाना बंद कर शादी की रस्में पूरी करने के लिए कहा। फिर भी महिलाओं ने नाच गाना बंद नहीं किया तभी नशे में चूर दूल्हे के भाई ने म्यूजिक सिस्टम में लात मार दी जिससे घराती भड़क गए और कुछ ही देर में शादी का मंडप अखाड़ा बन गया।

यह भी पढ़ें

16 साल की उम्र में शुरु हुआ लव स्टोरी, 22 का होने पर शादी का कहा तो प्रेमी ने जमकर पीटा

chhatarpur.jpg

बारातियों के साथ-साथ दूल्हे को भी पीटा
बारातियों के व्यवहार से घराती इस कदर भड़क गए कि उन्होंने बारात में आए लोगों की पिटाई शुरु कर दी। घरातियों और बरातियों के बीच कुर्सियां चलने लगीं। दूल्हा समझाने पहुंचा तो उसके साथ भी घरातियों ने मारपीट की और बारातियों को दौड़ा-दौड़कर पीटा। बारात में विवाद होता देख सड़क पर गश्त कर रहे पुलिसकर्मियों ने थाने में सूचना दी जिसके बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची और समझाने की कोशिश की। लेकिन तब भी मामला शांत नहीं हुआ जिसके बाद पुलिस ने सख्ती दिखाकर मामले को शांत कराया। हंगामे के बाद दुल्हन पक्ष के लोगों ने शादी करने से इंकार कर दिया। हालांकि लड़के पक्ष के बुजुर्गों की समझाईश के बाद मामला शांत हुआ और 13 जून को दूसरे दिन शांति से शादी की रस्में पूरी की गईं।

Hindi News / Chhatarpur / शादी का मंडप बन गया ‘अखाड़ा’, बारातियों के साथ दूल्हे को भी दौड़ा-दौड़ाकर पीटा

ट्रेंडिंग वीडियो