महाराष्ट्र के सोलापुर के रहने वाले आदित्य कोडमुर कार्ड थ्रोन में मास्टर हैं, वो ताश के पत्तों से फलों और प्लास्टिक की बोतल को काट सकते हैं। आदित्य भी पंडित धीरेन्द्र शास्त्री के भक्त हैं और बागेश्वर धाम में दर्शन करने आए आदित्य ने पंडित धीरेन्द्र शास्त्री के सामने अपनी कला का प्रदर्शन किया। इस दौरान आदित्य ने मंच पर ही ताश के पत्तों से फलों को काटकर दिखाया जिसे देखकर धीरेन्द्र शास्त्री हैरान रह गए। पंडित धीरेन्द्र शास्त्री ने भी एक केला अपने हाथ में पकड़ा जिसे आदित्य ने ताश के पत्ते से फेंककर काट दिया। आदित्य की कला देख धीरेन्द्र शास्त्री ने उसकी जमकर तारीख की और बागेश्वर धाम के सोशल मीडिया पर आदित्य की कला का वीडियो भी अपलोड किया है।