scriptबागेश्वर धाम प्रमुख को जान से मारने की धमकी, पंडित धीरेंद्र शास्त्री के भाई को किया फोन | Bageshwar Dham chief Pandit Dhirendra Shastri threatened to kill | Patrika News
छतरपुर

बागेश्वर धाम प्रमुख को जान से मारने की धमकी, पंडित धीरेंद्र शास्त्री के भाई को किया फोन

धीरेंद्र शास्त्री के भाई लोकेश गर्ग को आया फोन, छतरपुर के बमीठा थाने में मामला दर्ज

छतरपुरJan 24, 2023 / 11:25 am

deepak deewan

pa_24jan.png

छतरपुर। बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र शास्त्री को जान से मारने की धमकी दी गई है। इस संबंध में धीरेंद्र शास्त्री के भाई लोकेश गर्ग को धमकी भरा फोन आया है. इसके बाद बमीठा थाने में धमकानेवाले शख्स पर केस दर्ज किया गया है। पंडित धीरेंद्र शास्त्री अभी रायपुर में हैं।

बागेश्वर धाम प्रमुख पंडित धीरेंद्र शास्त्री इन दिनों देश भर में काफी चर्चा में चल रहे हैं। नागपुर में उनपर अंधविश्वास फैलाने के आरोप लगाकर कार्रवाई की बात कही गई थी. उनके दिव्य दरबार को लेकर नागपुर की एक संस्था अंधविश्वास निर्मूलन समिति के श्याम मानव ने उन्हें चुनौती दी थी।

छतरपुर के पुलिस अधीक्षक सचिन शर्मा ने बताया कि संदिग्ध का नाम अमर सिंह बताया जा रहा है। जिस नंबर से फोन आया उसकी सिम की भी जांच की जा रही है।
बताया जा रहा है कि धमकानेवाला व्‍यक्ति किसी समस्या से ग्रस्त है और इसी कारण पंडित धीरेंद्र शास्‍त्री से मिलना चाहता था। जब उसकी लंबे समय से पंडित धीरेंद्र शास्त्री से बात नहीं हो पाई तो उसने जान से मार देने की धमकी दे डाली। आरोपी पर IPC की धारा 506, 507 लगाई गई है।

मामले में सोमवार रात पंडित धीरेंद्र शास्त्री के छोटे भाई लोकेश गर्ग ने बमीठा थाना पुलिस को एक आवेदन दिया जिसपर पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति पर जान से मारने की धमकी देने का केस दर्ज किया। लोकेश गर्ग को फोन पर धीरेंद्र शास्त्री को जान से मारने की धमकी दी गई। छतरपुर पुलिस ने केस दर्ज किए जाने की पुष्टि की। एसपी सचिन शर्मा मामले की जांच कराए जाने की बात कही है। छतरपुर पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई है।

https://youtu.be/FGd_Z1Qgd40

Hindi News / Chhatarpur / बागेश्वर धाम प्रमुख को जान से मारने की धमकी, पंडित धीरेंद्र शास्त्री के भाई को किया फोन

ट्रेंडिंग वीडियो