छतरपुर

बागेश्वर धाम में 1.25 लाख हनुमान चालीसा पाठ, हनुमान जन्मोत्सव की रहेगी धूम

बागेश्वर धाम में 6 अप्रैल को हनुमान जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया जा रहा है, जिसके तहत काशी से आए विद्वान ब्राह्मणों के नेतृत्व में 1.25 लाख हनुमान चालीसा का पाठ चल रहा है.

छतरपुरApr 05, 2023 / 09:07 pm

Subodh Tripathi

बागेश्वर धाम में 1.25 लाख हनुमान चालीसा पाठ, हनुमान जन्मोत्सव की रहेगी धूम

छतरपुर. बागेश्वर धाम में 6 अप्रैल को हनुमान जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया जा रहा है, जिसके तहत काशी से आए विद्वान ब्राह्मणों के नेतृत्व में 1.25 लाख हनुमान चालीसा का पाठ चल रहा है, जिसमें स्थानीय ब्राह्मण और श्रद्धालु भी सहभागिता कर रहे हैं, इस दौरान स्वयं पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री भी मौजूद रहकर इस उत्सव में बागेश्वर बालाजी की भक्ति में लीन रहेंगे। हनुमान जन्मोत्सव के बाद वे मध्यप्रदेश के विदिशा में कथा करेंगे।

 

जानकारी के अनुसार बागेश्वर धाम छतरपुर में हनुमान जन्मोत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया जा रहा है। जिसके तहत 1 अप्रैल से ही हनुमान चालीसा पाठ शुरू हो गया है, काशी से आए ब्राह्मण और स्थानीय ब्राह्मणों द्वारा करीब 1.25 लाख हनुमान चालीसा का पाठ किया जा रहा है।

लाखों लोगों की आस्था के केंद्र प्रसिद्ध तीर्थ स्थल बागेश्वर धाम में दो दिवसीय श्रीहनुमान जन्मोत्सव का कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। जिसके तहत 1.25 लाख हनुमान चालीसा पाठ का विराम 6 अप्रैल को श्री हनुमान प्रकटोत्सव दिवस के अवसर पर होगा। इस अवसर पर प्रख्यात विद्वान मानस सम्मेलन में शामिल होंगे और उनकी वाणी से कथा रसिक लाभान्वित होंगे।

 

बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने बताया कि हनुमान जन्मोत्सव पर 1.25 लाख हनुमान चालीसा पूर्ण होने के साथ ही बागेश्वर धाम बालाजी की महाआरती की जाएगी, इसी के साथ मानस सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है, इस सम्मेलन में उन मूर्धन्य विद्वानों को आमंत्रित किया गया है जो अपने अपने क्षेत्र के प्रख्यात मर्मज्ञ होने के बावजूद संचार माध्यमों से दूर रहे। उनके ज्ञान को जनमानस तक पहुंचाने के लिए संस्कार टीवी का सहारा लिया जा रहा है। सभी मूर्धन्य विद्वानों को संस्कार टीवी पर लाइव किया जाएगा। ताकि उनके ज्ञान से लोग लाभान्वित हो सके। बागेश्वर धाम में मानस सम्मेलन की तैयारियां आखिरी चरण में है। श्रीहनुमान चालीसा पाठ के संकल्प के साथ आयोजन की शुरुआत हुई है। बड़ी संख्या में धर्म प्रेमी इस आयोजन में शामिल होकर पुण्य लाभ ले रहे हैं। पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने बताया कि 7 अप्रैल से 13 अप्रैल तक विदिशा में उनकी कथा का आयोजन हो रहा है।

Hindi News / Chhatarpur / बागेश्वर धाम में 1.25 लाख हनुमान चालीसा पाठ, हनुमान जन्मोत्सव की रहेगी धूम

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.