चिदम्बरम के दीक्षितर समुदाय की पीएम मोदी से गुहार
पत्र लिखकर गुहार लगाई है।
चिदम्बरम के दीक्षितर समुदाय की पीएम मोदी से गुहार
चिदम्बरम के दीक्षितर समुदाय की पीएम मोदी से गुहार
चेन्नई. चिदम्बरम नटराज मंदिर के पुजारियों व प्रशासकों ने उनके समूह के उत्थान के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर गुहार लगाई है।
दीक्षितरों की ओर से यू. वेंकटेशन दीक्षितर ने प्रधानमंत्री को लिखे पत्र में कहा कि चोल शासकों से पूर्व यानी हजारों साल पहले से ही चिदम्बरम नटराज मंदिर का प्रशासन दीक्षितर समुदाय करता आ रहा है। पुराणों में वर्णन के अनुसार हमारे समुदाय के लोगों की संख्या उस समय तीन हजार के करीब थी जो अब 1500 तक सीमित हो गई है। हमारी स्थिति अत्यंत पिछड़ी है। हम चाहते हैं कि केंद्र सरकार के अनुदान से एक कोष स्थापित कर उससे प्राप्त ब्याज से हमारे जीवन की निर्वाह की व्यवस्था की जाए। देखा जाए तो हमारी स्थिति हिन्दुओं में आदिवासियों से भी अल्पसंख्यक रूप में है। हम केवल चिदम्बरम में ही बसे हैं और हमारा वंश पांच गौत्रों तक ही सीमित है।
वेंकटेशन दीक्षितर ने लिखा कि हमारे वंश की शिक्षा, स्वास्थ्य और अन्य बुनियादी सुविधाओं की व्यवस्था की जानी चाहिए जो हमें आज तक नहीं मिल सकी है। चिदम्बरम मंदिर के मामले में सुप्रीम कोर्ट से भी बहुप्रतीक्षित फैसला आ चुका है कि हम अपनी आध्यात्मिक सेवाएं जारी रख सकते हैं।
Hindi News / Chennai / चिदम्बरम के दीक्षितर समुदाय की पीएम मोदी से गुहार