scriptसीए टॉपर:: CA फाइनल में दूसरे स्थान पर रहे कल्पेश की पसंद टैक्स और फाइनेंस | CA Final May 2023 Result out Kalpesh Jain India 2ns Topper | Patrika News
चेन्नई

सीए टॉपर:: CA फाइनल में दूसरे स्थान पर रहे कल्पेश की पसंद टैक्स और फाइनेंस

– प्रवासी छात्रों की मदद के लिए तैयार

चेन्नईJul 06, 2023 / 02:40 pm

PURUSHOTTAM REDDY

सीए टॉपर:: CA फाइनल में दूसरे स्थान पर रहे कल्पेश की पसंद टैक्स और फाइनेंस

सीए टॉपर:: CA फाइनल में दूसरे स्थान पर रहे कल्पेश की पसंद टैक्स और फाइनेंस

पुरुषोत्तम रेड्डी @ चेन्नई.

टैक्स और फाइनेंस में भविष्य बनाने का सपना लेकर चल रहे राजस्थान के मारवाड़ जंक्शन मूल के कल्पेश जैन (23) चार्टर्ड अकाउंटेंट (सीए) की फाइनल परीक्षा में पहले अटैम्प्ट में दूसरा स्थान प्राप्त कर एक मिसाल बन गए हैं। कल्पेश ने 800 में से 603 अंक प्राप्त कर दूसरीे रैंक हासिल की है। परिणाम आने के साथ ही उनको बधाई देने वालों की लाइन लग गई। विश्वास से लबरेज कल्पेश इस उपलब्धि का श्रेय परिवार को देते हैं।

राजस्थान पत्रिका से विशेष वार्ता में वे कहते हैं, ‘‘राष्ट्रीय स्तर पर दूसरा रैंक हासिल करना आसान काम नहीं था। मैंने दिन-रात मेहनत की। रोज 10 से 11 घंटे पढ़ता था। मुझे खुशी है कि मैं, मेरे माता-पिता का नाम रोशन कर पाया। मैं राजस्थानी मूल के बच्चों की मदद के लिए हमेशा उपलब्ध रहूंगा।’’

कल्पेश का परिवार
फिलहाल चेन्नई पुरुषवाक्कम में बसे कल्पेश जैन मूल रूप से राजस्थान के मारवाड़ जंक्शन के पंचेटिया गांव से हैं। उनके पिता गौतमचंद संचेती मेडिकल उपकरणों का व्यापार करते हैं। मां किरण संचेती गृहिणी हैं। उन्होंने चेन्नई में रहकर ही सीए फाइनल की तैयारी की। कल्पेश को मित्रों और परिजनों का मार्गदर्शन मिलता रहा है। टैक्स और फाइनेंस में उनकी गहरी रुचि ने उनको सीए बनने की प्रेरणा दी।

छात्रों को परामर्श
कल्पेश का सीए की पढ़ाई कर रहे विद्यार्थियों को परामर्श था कि सफलता के लिए कड़ी मेहनत करना जरूरी है। मन में लक्ष्य स्पष्ट रखें। दृढ़ इरादे और संकल्प से ही सफलता मिलेगी। कोचिंग के अलावा घर पर भी अतिरिक्त समय पढ़ाई में लगाएं। पढ़ाई को जटिल बनाने की आवश्यकता नहीं है। सरलता और अनुशासित पढ़ाई आवश्यक है।

Hindi News / Chennai / सीए टॉपर:: CA फाइनल में दूसरे स्थान पर रहे कल्पेश की पसंद टैक्स और फाइनेंस

ट्रेंडिंग वीडियो