तमिल तलैवा कबड्डी टूर्नामेंट की शुरुआत
चेन्नई. तमिल तलैवा कबडड्ी के तहत मल्टी सिटी स्कूल एवं कारपोरेट टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है। यह आयोजन राज्य भर में होगा। तमिल तलैवा के सीईओ विरेन डी सिल्वा ने कहा कि हमारा मिशन कबड्डी को हर जगह पहुंचाना है। हम 150 स्कूलों के एक लाख विद्यार्थियों तक इसे ले जाएंगे। इसमें चेन्नई, मदुरै, कोयम्बत्तूर, ईरोड, कांचीपुरम, वेलूर, नागरकोईल तथा पुदुचेरी शामिल हैं। सिटी लेवल पर 12 गल्र्स एवं 12 ब्वायज टीमें बनाई जाएंगी। सितम्बर में प्रत्येक शहर से सर्वश्रेष्ठ 30 टीमें चेन्नई में भाग लेंगी जहां एक सप्ताह तक मेगा फाइनल होगा। कारपोरेट कबड्डी फेस्ट का आयोजन अगस्त के तीसरे सप्ताह में होगा। इसमें खेल व फिल्म जगत के कई सेलेब्रेटी भाग लेंगे। देश भर से इसमें कारपोरेट की 40 शौकिया टीमें भाग लेंगी। तलैवा दो दिन (साप्ताहांत) पहले से पंजीकृत कारपोरेट टीम को प्रशिक्षण देगा। मंगलवार से पंजीयन का काम शुरू होगा।