scriptगलत नीतियों के विरोध में उतरे इंस्पैक्टर  | Inspector came to oppose bad policies | Patrika News
चंडीगढ़ पंजाब

गलत नीतियों के विरोध में उतरे इंस्पैक्टर 

गलत नीतियों के विरोध में वैटर्नरी इंस्पैक्टर एसोसिएशन द्वारा रेलवे मंडी स्थित पश्…

चंडीगढ़ पंजाबDec 25, 2014 / 05:15 pm

युवराज सिंह

होशियारपुर। गलत नीतियों के विरोध में वैटर्नरी इंस्पैक्टर एसोसिएशन द्वारा रेलवे मंडी स्थित पशु पालन विभाग के डिप्टी डायरैक्टर कार्यालय के समक्ष धरना देकर रोष प्रदर्शन किया गया। वैटर्नरी इंस्पैक्टरों ने सरकार की गलत नीतियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

एसोसिएशन पदधिकारियों ने आरोप लगाया कि सरकार द्वारा जाली सर्टीफिकेटों वाले वैटर्नरी फार्मासिस्टों को चोरी-छिपे भर्ती किए जाने से पूरे विभाग में भारी रोष व्याप्त है। उन्होंने कहा कि गैर मान्यता प्राप्त डिप्लोमा होल्डरों को बिना मैरिट के भर्ती करके सरकार ने भाई-भतीजावाद तथा भ्रष्टाचार की सभी हदें पार कर डालीं।

प्रदर्शकारियों ने कहा कि सरकार के विरोध स्वरूप वैटर्नरी इंस्पैक्टरों द्वारा हर प्रकार के वैक्सीनेशन, रजिस्ट्रेशन व पशु मेलों का पूर्णतया बायकाट कर दिया गया है। 

Hindi News / Chandigarh Punjab / गलत नीतियों के विरोध में उतरे इंस्पैक्टर 

ट्रेंडिंग वीडियो