scriptGalwan Valley: वीर शहीदों की दास्तां, एक नहीं देख पाया नवजात बेटी का चेहरा, तो इधर छिना परिवार का एकमात्र सहारा | Indian Army Soldiers's Brave Stories Who Martyred In Galwan Valley | Patrika News
चाईबासा

Galwan Valley: वीर शहीदों की दास्तां, एक नहीं देख पाया नवजात बेटी का चेहरा, तो इधर छिना परिवार का एकमात्र सहारा

Galwan Valley: जवानों में तो अपार देशभक्ति थी ही उनके परिवार वालों का जज्बा भी काबिल—ए—तारीफ है (Indian Army Soldiers’s Brave Stories Who Martyred In Galwan Valley) (Galwan Valley) (India-China Border Dispute) (INDIA CHINA STANDOFF) (Indian Army) (Jharkhand News) (Chaibasa News)…

चाईबासाJun 17, 2020 / 06:36 pm

Prateek

Galwan Valley: वीर शहीदों की दास्तां, एक नहीं देख पाया नवजात बेटी का चेहरा, तो इधर छिना परिवार का एकमात्र सहारा

Galwan Valley: वीर शहीदों की दास्तां, एक नहीं देख पाया नवजात बेटी का चेहरा, तो इधर छिना परिवार का एकमात्र सहारा,Galwan Valley: वीर शहीदों की दास्तां, एक नहीं देख पाया नवजात बेटी का चेहरा, तो इधर छिना परिवार का एकमात्र सहारा,Galwan Valley: वीर शहीदों की दास्तां, एक नहीं देख पाया नवजात बेटी का चेहरा, तो इधर छिना परिवार का एकमात्र सहारा

चाईबासा: लद्दाख की (Galwan Valley) हर भारतीय की जबान पर यही शब्द है। चीन की बुरी नजर भारत के इस इलाके पर पड़ी है। लंबे समय से यहां चल रही तकरार ने सोमवार को अलग रूप धारण कर लिया। धूर्त चीनी सैनिकों ने पीछे मुड़ने की कहकर धोखे से रॉड से हमला किया। इसमें भारत के 20 जवान शहीद हो गए। जवानों में झारखंड राज्य के भी दो जवान शामिल हैं। दोनों जवानों में तो अपार देशभक्ति थी ही उनके परिवार वालों का जज्बा भी काबिल—ए—तारीफ है।

यह भी पढ़ें

India-China Tension: पीएम मोदी का जवाब, हमारे जवानों का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा



17 दिन पहले ही लिया था बेटी ने जन्म

 

Galwan Valley: वीर शहीदों की दास्तां, एक नहीं देख पाया नवजात बेटी का चेहरा, तो इधर छिना परिवार का एकमात्र सहारा

झारखंड के साहिबगंज जिले के दीहरी गांव निवासी 26 वर्षीय कुंदन कुमार ओझा भी Galwan Valley में चीन का सामना करते हुए शहीद हो गए। 2011 में वह बिहार रेजीमेंट में भर्ती हुए थे। शहीद जवान के घर 17 दिन पहले ही बिटिया ने जन्म लिया था। जल्द ही वापस लौटने की कहकर घर से ड्यूटी पर गए कुंदन कुमार देश के लिए अपना सब कुछ कुर्बान कर गए। 2017 में ही बिहार के नीरहटी गांव की नेहा से उनकी शादी हुई थी। कुंदन दोस्तों के बेहद चेहेते थे। वह उनसे जल्दी ही आकर मिलने की बात कहकर गए थे। लेकिन इसी बीच उनकी शहादत की खबर आ गई। यह बात पता चलने के बाद से ही गांव में शौक की लहर है।

यह भी पढ़ें

बच्चों की जिद पर मां-बेटी दीवार फांदकर तोड़ने गई थी सब्जी, वहां लगा था करंट, हाथ में कद्दू व तोरी लिए तोड़ा दम

खोया इकलौता कमाने वाला शख्स, फिर भी गर्व से भरा परिवार

Galwan Valley: वीर शहीदों की दास्तां, एक नहीं देख पाया नवजात बेटी का चेहरा, तो इधर छिना परिवार का एकमात्र सहारा

इधर झारखंड के ही पूर्वी सिंहभूम जिले के घाटशिला अनुमंडल के कोसाफालिया गांव निवासी जवान गणेश हांसदा भी Galwan Valley में वीरगति को प्राप्त हुए। गणेश में बचपन से ही सेना में जाने की तीव्र इच्छा थी। देश की सेवा कर वह अपने माता—पिता का नाम रोशन करना चाहता था। 2015 में मैट्रिक पास करने के बाद वह तैयारियों में जुट गए थे। 2018 में वह सेना में शामिल हो पाए। कठोर ट्रेनिंग पूरी कर 2020 की मकर सक्रांति पर उन्हें पहली पोस्टिंग मिली।

यह भी पढ़ें

India-China Standoff: चीन ने कहा- गलवान घाटी हमारा हिस्सा, हिंसक झड़प के लिए हम जिम्मेदार नहीं

परिवार में खुशी की लहर थी। परिजनों को आशा थी कि देश सेवा करने का बेटे का सपना भी पूरा होने जा रहा है इसी के साथ परिवार की स्थिति भी अब सुधरेगी। लेकिन नियति को कुछ और ही मंजूर था। गणेश के गांव में मातम पसरा है। लेकिन हर किसी को गणेश की शहादत पर गर्व है। हर कोई उसके किस्से याद कर रहा है। उनके बड़े भाई का कहना है कि भाई की कमी कोई पूरी नहीं कर सकता लेकिन मातृभूमि के लिए गणेश ने प्राण न्यौछावर कर दिए इस पर बेहद गर्व है। उन्होंने यह भी कहा कि उन्हें भी मौका दिया जाए तो वह देशसेवा से कतई पीछे नहीं हटेंगे। जवान गणेश के परिवार में बड़े भाई और माता-पिता हैं। थोड़ी आर्थिक हालत ठीक नहीं है। गणेश परिवार में इकलौते कमाने वाले शख्स थे। वृद्ध पिता बहुत पहले काम छोड़ चुके हैं।

Hindi News / Chaibasa / Galwan Valley: वीर शहीदों की दास्तां, एक नहीं देख पाया नवजात बेटी का चेहरा, तो इधर छिना परिवार का एकमात्र सहारा

ट्रेंडिंग वीडियो