scriptACC सीमेंट प्लांट का होगा विस्तारीकरण | ACC cement plant will expansion | Patrika News
चाईबासा

ACC सीमेंट प्लांट का होगा विस्तारीकरण

अब एसीसी इसकी क्षमता का विस्तार करते हुए तीन एमटी प्रतिवर्ष उत्पादन क्षमता का प्लांट लगाने जा रहा है…

चाईबासाJul 17, 2016 / 07:44 pm

श्रीबाबू गुप्ता

power in the state is not far

Lack of power in the state is not far

चाईबासा। अब एसीसी इसकी क्षमता का विस्तार करते हुए तीन एमटी प्रतिवर्ष उत्पादन क्षमता का प्लांट लगाने जा रहा है। इससे संबंधित एक प्रस्ताव उद्योग विभाग को दिया गया है।

एसीसी सीमेंट के सिंदरी प्लांट का विस्तारीकरण होगा, यहां एक एमटी क्षमता का प्लांट है। एसीसी का धनबाद के सिंदरी में ग्राइंडिंग प्लांट है। इस प्रस्ताव को हाइपावर कमेटी की मंजूरी के लिए भेज दिया गया है। वहां से मंजूरी मिलते ही एमओयू किया जायेगा।

एसीसी के प्लांट विस्तारीकरण से लगभग एक हजार लोगों को प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार के अवसर मिलेंगे. एसीसी का चाईबासा में भी सीमेंट प्लांट है. एसीसी के अलावा झारखंड में 11 अन्य कंपनियों के भी सीमेंट प्लांट हैं

उद्योग विभाग के सूत्रों ने बताया कि 700 करोड़ रुपये के निवेश के साथ एसीसी द्वारा यहां तीन मिलियन टन क्षमता का प्लांट लगाया जा रहा है। इसके लिए सीधे सेकेंड स्टेज एमओयू का प्रस्ताव दिया गया है।

Hindi News / Chaibasa / ACC सीमेंट प्लांट का होगा विस्तारीकरण

ट्रेंडिंग वीडियो