scriptक्या आपको भी रहस्मय लगता है स्पेस? जानिए Sunita Williams जैसा बनने के लिए क्या करें | Sunita Williams education, What to choose after 12th to become astronauts | Patrika News
कॅरियर कोर्सेज

क्या आपको भी रहस्मय लगता है स्पेस? जानिए Sunita Williams जैसा बनने के लिए क्या करें

Sunita Williams: अगर आप भी सुनीता विलियम्स की तरह स्पेस में जाना चाहते हैं तो ये खबर आपके काम की है। यहां हम आपको बताएंगे कि स्पेस में करियर बनाने के लिए कौन सा विषय चुनें।

नई दिल्लीJul 03, 2024 / 06:09 pm

Shambhavi Shivani

Sunita Williams Career
Sunita Williams: स्पेस में फंसे रहने की खबरों के बीच सुनीता विलियम्स खबरों में हैं। उन्होंने अपने अंतरिक्ष साथी बैरी विल्मोर के साथ 5 जून को स्पेस की यात्रा शुरू की थी। ये यात्रा 8 दिनों की थी लेकिन स्पेसक्रॉफ्ट में तकनीकी गड़बड़ी के कारण वे स्पेस से वापस नहीं लौट सके हैं। जब भी बात स्पेस की आती है तो 10वीं और 12वीं के छात्रों के मन में कई सवाल उठते हैं कि वे कैसे इस दुनिया का हिस्सा बनें। आखिर ऐसी कौन सी पढ़ाई होती है, जिसकी मदद से वे स्पेस में जा सकते हैं। आइए, जानते हैं- 

कैसे शुरू हुआ सुनीता विलियम्स का करियर (Sunita Williams)

सुनीता विलियम्स (Sunita Williams) ने 1983 में नीधम हाई स्कूल और 1987 में यूएस नेवल एकेडमी से फिजिकल साइंस में बीएससी की डिग्री हासिल की। उन्होंने 1995 में फ्लोरिडा इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी से इंजीनियरिंग मैनेजमेंट में मास्टर ऑफ साइंस की डिग्री हासिल की। सुनीता मई 1987 में अमेरिकी नौसेना में भर्ती हुईं। 6 महीने के बाद उन्हें बेसिक डाइविंग ऑफिसर बनाया गया। 1989 में वे नेवल एविएटर बनीं।
यह भी पढ़ें

Visa Fees: एक डिग्री और चुकानी पड़ेगी ये कीमत! विदेश से पढ़ना है तो पहले जान लें इन देशों की फीस

12वीं के बाद इस कोर्स में लें दाखिला (Career Course After 12th)

अगर आप भी सुनीता विलियम्स की तरह स्पेस में जाना चाहते हैं तो आप 12वीं कक्षा पास करने के बाद एरोनॉटिक्स, एविएशन, एस्ट्रोफिजिक्स, एयरोस्पेस आदि विषयों में ग्रेजुएट व पोस्ट ग्रेजुएट कोर्स कर सकते हैं। इन कोर्स में पीएचडी भी की जा सकती है। इसके अलावा एरोनॉटिक्स, एरोस्पेस इंजीनियरिंग में बीटेक भी किया जा सकता है। 

Hindi News / Education News / Career Courses / क्या आपको भी रहस्मय लगता है स्पेस? जानिए Sunita Williams जैसा बनने के लिए क्या करें

ट्रेंडिंग वीडियो