ये हैं जरूरी तारीखें :
31 जनवरी, 2019 (गुरुवार)
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि
फरवरी-मार्च, 2019
साक्षात्कार की संभावित तिथि
इंटरव्यू पैटर्न और चयन
देश भर में केवल सौ छात्र-छात्राओं के बैच के लिए प्रारंभ किया जाने वाला यह डिप्लोमा एग्रीकल्चर में तकनीक के मैनेजमेंट पर आधारित होगा। संस्थान में प्रवेश के लिए अभ्यर्थी की योग्यता और अकेडमिक रिकॉर्ड को प्राथमिकता से देखा जाएगा। इसके अलावा प्रोफेशनल अनुभव को भी चयन के लिए ध्यान में रखा जाएगा। सभी तरह से योग्य उम्मीदवार का कमेटी साक्षात्कार लेगी और उसी के आधार पर अंतिम रूप से चयन करेगी।
परीक्षा शुल्क व अन्य जानकारी
पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा के लिए 25 हजार रुपए फीस निर्धारित की गई है, जिसे दो समान किश्तों में भुगतान किया सकता है। आवेदन के लिए 300 रुपए की डिमांड ड्राफ्ट ‘आईसीएआर यूनिट एनएएआरएम’, पेएबल एट हैदराबाद के नाम बनाकर एकेडमिक सेल, नेशनल एकेडमी ऑफ एग्रीकल्चरल रिसर्च मैनेजमेंट, राजेन्द्रनगर, हैदराबाद-50030 के पते पर भेजना होगा। ध्यान रहे कि डिमांड ड्राफ्ट के पीछे अभ्यर्थी अपना नाम, पता और मोबाइल नंबर लिखना न भूलें।
प्रवेश परीक्षा के लिए जरूरी योग्यता
डिप्लोमा में प्रवेश के लिए अभ्यर्थी को अच्छे अकेडमिक रिकॉर्ड के साथ एग्रीकल्चर साइंस, सोशल साइंस, मैनजेमेंट, लाइफ साइंस, इंजीनियरिंग, लॉ में पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा या उपरोक्त किसी भी स्ट्रीम में स्नातक की डिग्री के साथ संबंधित विषयों के साथ दो साल का काम का अनुभव होना जरूरी है। एससी, एसटी, ओबीसी और दिव्यांगों के लिए भारत सरकार की गाइड लाइन के अनुसार आरक्षण है।
कैसे करें आवेदन
आवेदक आधिकारिक वेबसाइट www.naarm.org.in पर जाकर संपूर्ण मांगी गई जानकारी भरें और फिर पूरी तरह चैक करने के बाद एप्लाई करें। ऑनलाइन आवेदन के बाद प्रिंट निकालकर उसे हस्ताक्षर कर, उस पर डीडी लगाकर दर्शाए पते पर भेंजे। ध्यान रहे कि सफल अभ्यर्थियों को ही एडमिशन ऑफर लैटर दिया जाएगा।