scriptइंटीरियर डिजाइन सेक्टर में जबरदस्त स्कोप, जानिए कैसे बनाए कॅरियर | Make career in interior designing tips in hindi | Patrika News
कॅरियर कोर्सेज

इंटीरियर डिजाइन सेक्टर में जबरदस्त स्कोप, जानिए कैसे बनाए कॅरियर

इंटीरियर डिजाइन सेक्टर में अपने बिजनेस को कामयाबी दिलाने के लिए आपको कुछ खास चीजें सीखनी होती हैं और खुद में कुछ खास गुण लाने होते हैं।

May 28, 2018 / 09:26 am

सुनील शर्मा

real estate,home decor,Interior Designing,career courses,career tips in hindi,fashion designing,top university,top college,top universities,career mantra,

career in interior desining, interior designing, fashion designing, home decor, real estate, career courses

हर बिजनेस सेक्टर के लिए एक एंटरप्रेन्योर को खास चीजें सीखनी होती हैं। इन्हें सीखे बिना वह उस सेक्टर में कामयाबी हासिल नहीं कर सकता। यह खास सीख उसे अपने बिजनेस सेक्टर में आगे बढऩे और अपने लक्ष्य तक पहुंचने में मदद करती हैं। हालांकि, कोई भी इन चीजों को एक दिन में नहीं सीख सकता लेकिन समय के साथ-साथ अगर आप इन खास चीजों को सीख जाते हैं तो आपको सफल होने से कोई नहीं रोक सकता। वहीं, अगर आप समय के साथ भी इन चीजों को नहीं सीखते और खुद में बदलाव नहीं लाते तो आप कभी उस बिजनेस सेक्टर पर अपनी पकड़ नहीं बना सकते और विफल हो जाते हैं।
दूसरे बिजनेस सेक्टर्स की तरह ही इंटीरियर डिजाइन सेक्टर में कामयाब होने के लिए भी आपको कुछ खास सीख अपनानी होती हैं। अगर आप खूबसूरती और डिजाइन के इस सेक्टर में प्रभावशाली काम करना चाहते हैं और अपने बिजनेस को बढ़ाना चाहते हैं तो आपको इस प्रोफेशन की कुछ खास बातों को सीखना होगा। यह वह बातें हैं जिन पर अगर आप ध्यान नहीं देंगे तो आप खुद को कभी एक बेहतरीन इंटीरियर डिजाइनर नहीं बना सकेंगे। इसके लिए आपको खुद में वह बदलाव लाने होंगे जिनके माध्यम से आप एक बेहतरीन इंटीरियर डिजाइनर बनकर अपने बिजनेस को संवार सकें। आइए जानते हैं कि इंटीरियर डिजाइन सेक्टर में कामयाब होने के लिए आपको किन चीजें के बारे में सीखना जरूरी होता है –
रंगों का ज्ञान
अगर आपको रंगों का सही ज्ञान नहीं होगा तो आप कभी भी एक सफल और बेहतरीन इंटीरियर डिजाइनर नहीं बन सकेंगे। आपको एक अच्छा इंटीरियर डिजाइनर बनने के लिए रंगों के बारे में सीखना चाहिए। ऐसा करने के बाद ही आप बेहतरीन और खूबसूरत तरीके से किसी भी जगह को सजा सकेंगे और तारीफ पा सकेंगे।
बैलेंस और कॉन्ट्रास्ट
एक इंटीरियर डिजाइनर के तौर पर यह जरूरी होता है कि आप बैलेंस और कॉन्ट्रास्ट की जानकारी जरूर रखते हों। आपको पता होना चाहिए कि आपको किस जगह पर किस तरह कलर, पॉलिश या टेक्सचर का बैलेंस बनाना है। साथ ही आपको इसकी भी जानकारी होनी चाहिए कि आपको कुछ चीजों में कॉन्ट्रास्ट कैसे बैठाना है। इन चीजों के बारे में सीखने के बाद ही आप एक सफल इंटीरियर डिजाइनर बन सकते हैं।
स्केल की पहचान
स्केल को पढऩा और सही प्रपोर्शन देखना, इंटीरियर डिजाइन के लिए बहुत जरूरी हिस्से हैं। उदाहरण के तौर पर ऊंची छत किसी भी कमरे को खुला हुआ और हवादार दिखाती हैं। वहीं, किसी को कंफर्टेबल और कोजी महसूस कराने के लिए ह्यूमन स्केल जरूरी होता है। अत: स्केल की पहचान होनी जरूरी है।
आर्किटेक्चर की समझ
इंटीरियर डिजाइन का एक स्तंभ होता है आर्किटेक्चर की समझ होना। इंटीरियर डिजाइन किसी भी लोकेशन को संवारता है और वह उस जगह के आर्किटेक्चर के हिसाब से ही हो तो बेहतर रहता है। इसी वजह से आपको एक इंटीरियर डिजाइनर के तौर पर आर्किटेक्चर की समझ भी जरूर होनी चाहिए। आर्किटेक्चर की समझ के बिना आप अपना इंटीरियर डिजाइनिंग का काम बेहतरीन ढंग से नहीं कर सकेंगे।
अवलोकन की काबिलियत
एक बेहतरीन इंटीरियर डिजाइनर बनने और इस सेक्टर में सफलता हासिल करने के लिए आपमें अवलोकन की क्षमता होनी चाहिए। आप जहां भी जाएं आपको वहां के डिजाइन और खूबसूरती को देखना आना चाहिए। याद रखें कि आपके आसपास की पूरी दुनिया बेहतरीन डिजाइन के उदाहरणों, क्राफ्ट्समैनशिप और अनोखी प्रेरणाओं से भरी हुई है। आपको जरूरत होती है, उन्हें परखने की। जब आप चीजों का अवलोकन करना सीख लेते हैं तब आपके काम में खुद-ब-खुद निखार आता चला जाता है जो आपके बिजनेस को आगे ले जाने में काफी मददगार होता है।
सुनने की कला
इंटीरियर डिजाइन सेक्टर में कामयाबी हासिल करने के लिए आपको चाहिए कि आप सुनने की कला में माहिर हों। किसी भी प्रोजेक्ट पर काम शुरू करने से पहले आपको अपने क्लाइंट की बात अच्छी तरह से सुन और समझ लेनी चाहिए कि वह आपसे क्या चाहता है, उसके बाद ही आपको अपने सुझाव उसे देने चाहिए। हो सकता है कि आपको एक बार में अपने क्लाइंट के विचार समझ न आएं लेकिन बातचीत करके आप उसकी बात को समझ सकते हैं। इससे आप बेहतर तरीके से काम कर सकेंगे और क्लाइंट के मनमुताबिक उसे काम करके दे सकेंगे जिससे वह आपसे खुश रहेंगे।
क्षमता बढ़ाने का हुनर
इंटीरियर डिजाइनिंग में आपको यह हुनर सीखना चाहिए कि आपके पास जो भी चीज है, उसका पूरा इस्तेमाल कैसे किया जाए। आपको सीखना चाहिए कि आप किसी जगह को बेहतरीन तरीके से किस तरह डिजाइन करें कि उस जगह की क्षमता बढ़ जाए यानी उसका ज्यादा से ज्यादा इस्तेमाल किया जा सके। आखिर, इंटीरियर डिजाइन के जरिए आप दुनिया को बेहतर बनाते हैं इसलिए क्षमता बढ़ाने का हुनर जरूरी है।
व्यावहारिकता है जरूरी
इंटीरियर डिजाइनर के तौर पर आपका काम सिर्फ डिजाइन बताना ही नहीं है। आपको सफल होने के लिए ऐसे डिजाइन बताने चाहिए जो व्यावहारिक हों। जिन्हें वास्तविकता में पूरा किया जा सके। ऐसा नहीं होना चाहिए कि आप जो डिजाइन बताएं, उसे बनाया ही न जा सके या फिर जो बनने के बाद उस जगह से मेल न खाए। एक बेहतरीन और प्रोफेशनल इंटीरियर डिजाइनर के तौर पर व्यावहारिकता जरूरी है।

Hindi News / Education News / Career Courses / इंटीरियर डिजाइन सेक्टर में जबरदस्त स्कोप, जानिए कैसे बनाए कॅरियर

ट्रेंडिंग वीडियो