scriptIIT, Raipur से करें B.Tech., यहां पढ़े पूरी जानकारी | IIT, Raipur B.Tech. admission process in hindi | Patrika News
कॅरियर कोर्सेज

IIT, Raipur से करें B.Tech., यहां पढ़े पूरी जानकारी

IIT, नया रायपुर ने फुल टाइम 4 वर्षीय बीटेक प्रोग्राम की विभिन्न शाखाओं में सेशन 2018 के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं।

Jun 09, 2018 / 04:51 pm

सुनील शर्मा

IIT,IIT Madras,school education,success mantra,career courses,education news in hindi,career counselling,education tips in hindi,engineering courses,

education news in hindi, education tips in hindi

डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ इनफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी, नया रायपुर (आईआईआईटी-एनआर) ने फुल टाइम 4 वर्षीय बीटेक प्रोग्राम की विभिन्न शाखाओं में सेशन 2018 के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इसमें 35 फीसदी सीट ऑल इंडिया कैटेगिरी के लिए, 50 फीसदी छत्तीसगढ़ कोटे के तहत और 15 फीसदी एनटीपीसी कर्मचारियों के बच्चों के लिए आरक्षित की गई हैं।
क्या है योग्यता
आईआईआईटी नया रायपुर में छत्तीसगढ़ कोटे के तहत एडमिशन के लिए न्यूनतम योग्यता के रूप में 12वीं कक्षा फिजिक्स और मैथ्स के साथ कम से कम 50 फीसदी नंबरों से पास करना जरूरी है। आरक्षित वर्ग को इसमें पांच फीसदी की छूट मिलेगी लेकिन एडमिशन जेईई मेंस में प्राप्त हुई रैंक के आधार पर होगा। इसके साथ ही योग्य एवं इच्छुक आवेदकों की जन्मतिथि एक अक्टूबर, 1992 के बाद की होनी चाहिए।
कैसे होगा चयन
आवेदकों को जेईई मेन्स के स्कोर के आधार पर शॉर्ट लिस्ट किया जाएगा। इन आवेदकों को फाइनल एडमिशन प्रॉसीजर के लिए बुलाया जाएगा। मेरिट लिस्ट में आने वाले आवेदकों को उनकी सीट रिजर्व करवाने और एडमिशन फॉर्मेलिटीज पूरी करने के लिए एक डेडलाइन प्रदान की जाएगी। सभी आवेदक, आवेदन से पहले जरूरी दिशा-निर्देशों को अवश्य पढ़ लें।
कैसे करें आवेदन
बी टेक प्रोग्राम में एडमिशन के इच्छुक व योग्य आवेदकों को संस्थान की वेबसाइट www.iiitnr.ac.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करना होगा। ऑफलाइन या ईमेल के जरिए आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे। एप्लीकेशन की आखिरी तारीख के बाद हर कैटेगिरी के स्टूडेंट्स के लिए अलग-अलग मेरिट लिस्ट इंस्टीट्यूट की वेबसाइट पर उपलब्ध कराई जाएगी। अपडेट के लिए आवदेकों को नोटिफिकेशन के लिए लगातार वेबसाइट पर नजर रखनी होगी।
ये हैं जरूरी तारीखें
25 जून 2018 तक बीटेक प्रोग्राम में एडमिशन लेने के इच्छुक व योग्य आवेदक ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरकर जमा करवा सकते हैं।
10 जून २०1८ से एडमिशन के लिए आवेदक ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू कर सकते हैं।
25 जून 2018 है ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवाने की आखिरी तारीख।
3 जुलाई 2018 को निकाली जाएगी प्रोवीजनल सीट अलॉटमेंट के साथ पहली मेरिट लिस्ट। इसके बाद दूसरी, तीसरी और चौथी मेरिट लिस्ट निकाली जाएंगी।
6 अगस्त 2018 से की जाएगी वर्ष 2018 के एकेडमिक सेशन की शुरुआत ।

Hindi News / Education News / Career Courses / IIT, Raipur से करें B.Tech., यहां पढ़े पूरी जानकारी

ट्रेंडिंग वीडियो