कॅरियर कोर्सेज

Computer Courses After 12th: सरकारी नौकरी पाना चाहते हैं तो करें ये कंप्यूटर कोर्स

आज के दौर में सिर्फ किताबी ज्ञान से सरकारी नौकरी नहीं मिलती है बल्कि इसके लिए युवाओं को टेक्नोलॉजी का भी इस्तेमाल करना आना चाहिए। ऐसे में आज हम जानेंगे ऐसे कंप्यूटर कोर्स जिनकी मदद से आप सरकारी नौकरी पा सकते हैं।

Feb 26, 2024 / 05:36 pm

Shambhavi Shivani

Computer Courses After 12th

Computer Courses For Government Jobs: आज भी बहुत सारे लोग ऐसे हैं जो सिर्फ और सिर्फ सरकारी नौकरी करना चाहते हैं। लेकिन सरकारी नौकरी पाना इतना आसान नहीं होता है। इच्छुक लोगों को कड़ी मेहनत करनी होती है। आज के दौर में सिर्फ किताबी ज्ञान से सरकारी नौकरी नहीं मिलती है बल्कि इसके लिए युवाओं को टेक्नोलॉजी का भी इस्तेमाल करना आना चाहिए। ऐसे में आज हम जानेंगे ऐसे कंप्यूटर कोर्स जिनकी मदद से आप सरकारी नौकरी पा सकते हैं।

इस कंप्यूटर कोर्स का पूरा नाम कोर्स ऑन कंप्यूटर कॉन्सेप्ट है। इसे करने के बाद आप कंप्यूटर के बेसिक में एक्सपर्ट हो जाएंगे। यह एक शॉर्ट टर्म कोर्स है जो 3 महीने, 6 महीने और 1 साल के समय में पूरा हो जाता है। 10वीं पास करने के बाद आप इस कोर्स को कर सकते हैं। विभिन्न प्राइवेट और सरकारी संस्था में कंप्यूटर की बेसिक समझ रखने वाले लोगों को काम मिल सकता है। CCC के लिए आपको 4-8 हजार रुपये लग सकते हैं।
यह एक तरह का कंप्यूटर डिप्लोमा कोर्स है। इसमें कंप्यूटर एप्लीकेशन और सॉफ्टवेयर के बारे में सीखाया जाता है। इस कोर्स को आप 10वीं के बाद कर सकते हैं। ADCA आपको नौकरी दिलाने में बहुत काम आएगा। एक साल के इस कोर्स की फीस 10-15 हजार रुपये के बीच है।

डाटा इंट्री के बारे में तो आपने सुना ही होगा। आज के युग में लगभग हर क्षेत्र का डाटा कंप्यूटर पर फीड किया जाता है। ऐसे में इस कोर्स को करने से आपको प्राइवेट और सरकारी दफ्तरों में काम मिल सकता है। यह भी एक शॉर्ट टर्म कोर्स है, जो 3 महीने से लेकर 1 साल तक का होता है।

O’ लेवल का मतलब ऑर्डनरी लेवल होता है। यह कोर्स आप NIELIT से कर सकते हैं। कोर्स के पूरा होने पर आपको सर्टिफिकेट भी मिलेगा। इस कोर्स को करने के लिए आपका 12वीं पास होना जरूरी है। आवदेन करने के लिए student.nielit.gov.in पर आवेदन कर सकते हैं।

Hindi News / Education News / Career Courses / Computer Courses After 12th: सरकारी नौकरी पाना चाहते हैं तो करें ये कंप्यूटर कोर्स

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.