इसी प्रकार, अनुसंधान में परियोजनाओं मे रिसर्च एसोसिएट के रूप में काम करने वाले वैज्ञानिकों को मिलने वाली राशि में 30 से 35 प्रतिशत का इजाफा किया गया है। इसमें मिलने वाली सर्वाधिक राशि अब 54 हजार रुपए प्रति माह होगी। सरकार का कहना है कि इससे 60 हजार रिसर्च फेलो लाभांवित होंगे। केंद्र सरकार ने राज्य सरकारों के लिए भी उनके अधीनस्थ संस्थानों में इसी तरह की वृद्धि के लिए निर्देशिका जारी की है और उनसे पीएचडी छात्रों तथा रिसर्च एसोसिएट को मिलने वाली राशि बढ़ाने का अनुरोध किया है।