Career Option: 12वीं के बाद क्या करें? लाइब्रेरी साइंस का कोर्स खोल देगा आपके करियर के नए दरवाजे
Career Option After 12th: लाइब्रेरी में लाइब्रेरी अटेंडेंट, लाइब्रेरी असिस्टेंट, जूनियर लाइब्रेरियन और लाइब्रेरियन जैसे पदों पर ट्रेंड प्रोफेशनल की आवश्यकता होती है। ऐसे में अगर आप भी 12वीं के बाद सिंपल से कुछ कोर्स करके लाइब्रेरियन बन सकते हैं।
Career Option After 12th: विभिन्न संस्थानों में डॉक्यूमेंट्स के संरक्षण के लिए लाइब्रेरी का उपयोग होता है। सरकारी ऑफिसों से लेकर शिक्षण संस्थानों और म्यूजियम में भी अपनी लाइब्रेरी होती है। ऐसे लोग जो प्रोफेशनल लाइब्रेरी को मैनेज या देख-रेख करते हैं उन्हें लाइब्रेरियन कहा जाता है। लाइब्रेरी में लाइब्रेरी अटेंडेंट, लाइब्रेरी असिस्टेंट, जूनियर लाइब्रेरियन और लाइब्रेरियन जैसे पदों पर ट्रेंड प्रोफेशनल की आवश्यकता होती है। ऐसे में अगर आप भी 12वीं के बाद सिंपल से कुछ कोर्स करके लाइब्रेरियन बन सकते हैं।
दरअसल, लाब्रेरी साइंस का दायरा काफी बड़ा होता है। आज के समय यह एक हाईटेक कार्य के रूप में जाना जाता है। इस कोर्स के तहत छात्रों को लाइब्रेरी और इंफॉर्मेशन सिस्टम मैनेजमेंट, डॉक्यूमेंटेशन, मैनुस्क्रिप्ट, कैटलॉग, बिबलियोग्राफी आदि के बारे में पढ़ाया जाता है। इस क्षेत्र में करियर बनाने वालों को कंप्यूटर की बेसिक जानकारी होनी चाहिए।
किसी भी स्ट्रीम से बैचलर डिग्री वाले छात्र बैचलर ऑफ लाइब्रेरी साइंस में प्रवेश ले सकते हैं। ये कोर्स देशभर के विभिन्न संस्थानों में संचालित हैं। अधिकांश संस्थानों में प्रवेश एंट्रेंस टेस्ट के स्कोर पर मिलता है। वहीं कुछ में क्वालिफाइंग एग्जाम के स्कोर पर प्रवेश मिलता है। बैचलर ऑफ लाइब्रेरी साइंस करने के बाद छात्र मास्टर डिग्री या पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा कोर्स में भी प्रवेश ले सकते हैं।
इन क्षेत्रों में कर सकते हैं काम (Career Option After 12th)
इस कोर्स (Career Course) को करने के बाद आप, प्रोफेशनल सरकारी, सार्वजनिक लाइब्रेरी, शिक्षण संस्थानों, न्यूज एजेंसियों, प्राइवेट संस्थाओं, फिल्म लाइब्रेरी, डॉक्यूमेंटेशन सेंटर, म्यूजियम, गैलरी में जॉब कर सकते हैं। इसके अलावा संस्थानों में इंफॉर्मेशन मैनेजर की जॉब भी हासिल कर सकते हैं। शुरुआत लगभग 15 हजार रुपये से होगी। कुछ वर्षो बाद सालाना पैकेज 4-5 लाख रुपये हो जाएगा।