scriptCareer Options: म्यूजिक से है प्रेम तो 12वीं के बाद इस क्षेत्र में बनाएं करियर, रोमांचक होगा ‘सफर’ | Career Options, 12th ke baad kya kare, career course in hindi | Patrika News
कॅरियर कोर्सेज

Career Options: म्यूजिक से है प्रेम तो 12वीं के बाद इस क्षेत्र में बनाएं करियर, रोमांचक होगा ‘सफर’

Career Options After 12th In Music: आज के समय में म्यूजिक क्षेत्र में सर्टिफिकेट से लेकर डिग्री कोर्स उपलब्ध हैं। सर्टिफिकेट इन म्यूजिक, बैचलर ऑफ परफॉर्मिंग आर्ट्स, बैचलर ऑफ म्यूजिक। म्यूजिक में करियर बनाना चाहते हैं तो इस खबर को अंत तक पढ़ें।

नई दिल्लीJul 01, 2024 / 04:30 pm

Shambhavi Shivani

Career Options
Career Options After 12th In Music: आज का दौर केवल डॉक्टर और इंजीनियर बनने तक ही सीमित नहीं रह गया है। अब, लोग अपने स्किल और इंटरेस्ट के अनुसार अपने कॅरियर का चुनाव कर रहे हैं। कई बार देखा जाता है कि लोगों को संगीत में दिलचस्पी तो होती है, लेकिन उन्हें समझ नहीं आता है कि वो कैसे इस क्षेत्र में आगे बढ़ सकते हैं। 12वीं पास करने के बाद कैंडिडेट के मन में इसे लेकर सवाल उठने लगते हैं। ऐसे में अगर आप भी म्यूजिक में कॅरियर बनाना चाहते हैं , तो यहां जानिए म्यूजिक में कॅरियर बनाने के लिए कुछ कोर्स के बारे में- 

म्यूजिक संबंधित कोर्स (Career Options In Music)

आज के समय में म्यूजिक क्षेत्र में सर्टिफिकेट से लेकर डिग्री कोर्स (Career Courses) उपलब्ध हैं। सर्टिफिकेट इन म्यूजिक, बैचलर ऑफ परफॉर्मिंग आर्ट्स, बैचलर ऑफ म्यूजिक और डिप्लोमा इन परफॉर्मिंग आर्ट्स जैसे कुछ कोर्सेज शामिल हैं। सर्टिफिकेट कोर्स की अवधि 6 महीने, डिप्लोमा की 1 से 2 साल और डिग्री कोर्स अवधि 3 साल तक की होती है।
यह भी पढ़ें

10वीं पास के लिए Sarkari Naukri करने का सुनहरा मौका, बस आता हो ये काम…

म्यूजिक में करियर बनाने के लिए क्या स्किल चाहिए 

अगर आप म्यूजिक इंडस्ट्री में कॅरियर (Career Options After 12th) बनाने की सोच रहे हैं, तो आपके अंदर कुछ स्किल्स का होना बहुत जरूरी है। इसके लिए आपको संगीत, सुर और म्यूजिकल इंस्ट्रूमेंट्स की समझ होना आवश्यक है। इसके अलावा आपके अंदर क्रिएटिविटी होनी चाहिए। अगर आपके अंदर ये खूबियां नहीं हैं तो आपके लिए म्यूजिक इंडस्ट्री में फ्यूचर बनाना मुश्किल हो सकता है।
career In music

क्या है करियर स्कोप (Career Options)

संबंधित कोर्स के बाद आपको टेलीविजन, विज्ञापन, इवेंट, फिल्म इंडस्ट्री, एजुकेशन फील्ड, रियलिटी शोज, प्रोडक्शन हाउस, साउंड इंडस्ट्री, रेडियो, एफएम चैनल्स, सांस्कृतिक विभागों और म्यूजिक सॉफ्टवेयर इंडस्ट्री में अच्छे जॉब के ऑफर मिल सकते हैं। शुरुआत में इनकम कम होने की संभावना हो सकती है। हालांकि, एक बार आपको अच्छा प्लेटफॉर्म मिल जाए तो अच्छी कमाई हो सकती है। 

Hindi News/ Education News / Career Courses / Career Options: म्यूजिक से है प्रेम तो 12वीं के बाद इस क्षेत्र में बनाएं करियर, रोमांचक होगा ‘सफर’

ट्रेंडिंग वीडियो