scriptCareer Courses: 12वीं पास करने के बाद बनाएं इस क्षेत्र में करियर, 50 हजार से होगी सैलरी की शुरुआत | Career Courses after 12th, 12th ke baad kya kare, nutritionists | Patrika News
कॅरियर कोर्सेज

Career Courses: 12वीं पास करने के बाद बनाएं इस क्षेत्र में करियर, 50 हजार से होगी सैलरी की शुरुआत

Career Courses After 12th In Nutritionists: स्वस्थ्य जीवशैली और पोषण युक्त खाने में रुचि ऱखने वाले युवा न्यूट्रिशन का कोर्स चुन सकते हैं।

नई दिल्लीMay 23, 2024 / 12:36 pm

Shambhavi Shivani

Career Courses After 12th
Career Courses After 12th In Nutritionists: सीबीएसई समेत लगभग सभी बोर्ड्स ने 10वीं और 12वीं कक्षा के परिणाम जारी कर दिए हैं। 12वीं पास करने के बाद अधिकांश छात्र अपने करियर को लेकर चिंतित हो जाते हैं। लेकिन आपको चिंता करने की जरूरत नहीं है। आज हम आपको एक शानदार करियर विकल्प के बारे में बताएंगे। 
अगर आपने भी 12वीं पास कर ली है और भविष्य में करियर बनाने की सोच रखते हैं तो न्यूट्रिशनिस्ट का विकल्प आपके लिए अच्छा साबित हो सकता है। स्वस्थ्य जीवशैली और पोषण युक्त खाने में रुचि ऱखने वाले युवा इस कोर्स को जरूर चुनें। 
यह भी पढ़ें

CSIR UGC NET 2024: आवेदन की अंतिम तारीख में हुआ बदलाव, ये है लास्ट डेट


न्यूट्रिशनिस्ट बनने के लिए योग्यता 

लाइफ साइंस विषय से पढ़ाई करने वाले युवा इस फील्ड में अपना करियर (Career Courses In Nutritionists) बना सकते हैं। 12वीं के बाद ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन लेवल पर न्यूट्रिशनिस्ट की पढ़ाई होती है। आज के समय में कई संस्थान डिप्लोमा और सर्टिफिकेट आधारित कोर्स भी ऑफर करते हैं।
यह भी पढ़ें

सीबीएसई ने बदला परीक्षा का पैटर्न, अब रटने से काम नहीं चलेगा

इस क्षेत्र में कौन-कौन से कोर्स हैं (Career Courses) 

  • फूड एंड न्यूट्रिशन
  • ह्यूमन न्यूट्रिशन
  • डाइटेटिक्स एंड न्यूट्रिशन
  • फूड साइंस एंड न्यूट्रिशन
  • पब्लिक हेल्थ न्यूट्रिशन
यह भी पढ़ें

मुंबई विश्वविद्यालय से पढ़ने का सपना अब होगा पूरा, जानिए कैसे

न्यूट्रिशनिस्ट का कोर्स करने के बाद करियर ऑप्शन (Career Options)

  • खेल पोषण विशेषज्ञ
  • क्लीनिकल न्यूट्रिशनिस्ट
  • सार्वजनिक स्वास्थ्य न्यूट्रिशनिस्ट
  • अनुसंधान न्यूट्रिशनिस्ट

कितनी मिलती है सैलरी (Salary Of Nutritionists)

वेतन की बात करें तो शुरुआती दौर में एक न्यूट्रिशनिस्ट की सैलरी 30 हजार से लेकर 50 हजार प्रति माह के बीच होती है। अनुभव और विशेषज्ञता के आधार पर सैलरी कम या ज्यादा हो सकती है। यदि इस फील्ड में आपको करियर बनाना है तो बेहतर कम्युनिकेशन स्किल्स की जरूरत पड़ेगी।  

Hindi News / Education News / Career Courses / Career Courses: 12वीं पास करने के बाद बनाएं इस क्षेत्र में करियर, 50 हजार से होगी सैलरी की शुरुआत

ट्रेंडिंग वीडियो