scriptCareer Option: इस नौकरी में होती है लाखों की कमाई, साथ ही घूम सकते हैं देश-विदेश | Become Pilot the best career options to achieve Handsome salary | Patrika News
कॅरियर कोर्सेज

Career Option: इस नौकरी में होती है लाखों की कमाई, साथ ही घूम सकते हैं देश-विदेश

Career Option After 12th: पायलट बनने के लिए आपका 10वीं में अच्छे नंबरों से पास होना जरूरी है। साथ ही पायलट ट्रेनिंग कोर्स करना अनिवार्य है।

नई दिल्लीSep 25, 2024 / 02:54 pm

Shambhavi Shivani

Career Options In Pilot
Career Option After 12th: यदि आप भी उन लोगों में से हैं, जिन्हें ऊंचाई से प्यार है तो आप पायलट के रूप में अपना करियर बना सकते हैं। इस जॉब में एक साथ कई सारे रोमांच हैं, जैसे कि ऊंचाई में प्लेन ड्राइव करना, देश-विदेश की यात्रा करना आदि। साथ ही वेतन भी बढ़िया मिलेगा। हालांकि, अभी भी हमारे बीच कई ऐसे लोग हैं, जिन्हें इस बात की जानकारी नहीं है कि पायलट कैसे बना जाए। इसके लिए कौन सी डिग्री हासिल करनी होती है और कैसे शुरुआत करें। आइए, जानते हैं इन सभी सवालों के जवाब- 

12वीं कक्षा में चाहिए इतने अंक

सबसे पहले इस बात का ध्यान रखें कि पायलट बनने के लिए आपका 10वीं में अच्छे नंबरों से पास होना जरूरी है। 10वीं के बाद 11वीं कक्षा में प्रवेश करते ही पायलट की पढ़ाई शुरू करनी होगी। 12वीं में पीएसीएम विषय से पढ़ाई करें और अंग्रेजी पर मजबूत पकड़ बनाए रखें। 12वीं कक्षा में कम से कम 50 प्रतिशत अंकों से पास होना जरूरी है। हालांकि, कई प्रशिक्षण अकाडमी कॉमर्स स्ट्रीम वाले छात्रों को भी दाखिला देती है। 
यह भी पढ़ें

स्कूली छात्रों के लिए IIT मद्रास का खास AI कोर्स: भविष्य को दें नई उड़ान


इन स्किल्स को निखारें 

  • अच्छा संचार कौशल
  • अत्यधिक केंद्रित और अनुशासित व्यक्तित्व
  • उत्कृष्टता के लिए निरंतर प्रयासरत
  • उच्च स्तरीय लचीलापन
  • मानसिक स्थिरता और शारीरिक फिटनेस
  • टीम वर्क की अच्छी समझ
  • नेतृत्व गुणवत्ता
  • मजबूत तकनीकी कौशल
  • पर्यावरण जागरूकता

पायलट बनने के लिए क्या करें? (Pilot Jobs)

पायलट बनने के लिए पायलट ट्रेनिंग कोर्स करना अनिवार्य है। भारतीय वायु सेना के लिए पायलट बनने के लिए NDA परीक्षा पास करनी पड़ती है। भारत में पायलट बनने के लिए न्यूनतम उम्र 17 साल होनी चाहिए। वहीं अधिकतम आयु 19 साल है। साथ ही उम्मीदवारों का भारतीय नागरिक होना अनिवार्य है। वहीं मेडिकल टेस्ट के दौरान लंबाई, फिटनेस संबंधित योग्यता को पूरा करना जरूरी होता है। 
यह भी पढ़ें

स्कूली छात्रों के लिए IIT मद्रास का खास AI कोर्स: भविष्य को दें नई उड़ान

क्या-क्या बताया जाता है कोर्स में

इस कोर्स में हवाई जहाज और हेलीकॉप्टर उड़ाने से जुड़ी पढ़ाई कराई जाती है। एविएशन, इंजीनियरिंग और स्पेस इंजीनियरिंग के क्षेत्र के बारे में पढ़ाया जाता है। साथ ही विमान उड़ाने को लेकर स्पेशल ट्रेनिंग दी जाती है। बता दें, किसी भी सामान्य पायलट को उसके घंटों के फ्लाइंग ऑवर्स यानि विमान उड़ाने के घंटों के हिसाब से एक्सपीरियंस हासिल होता है। जिसके जितने ज्यादा एयर ऑवर्स, उसे उतनी ही ज्यादा सैलरी भी मिल सकती है।
यह भी पढ़ें

Career Options: इंजीनियरिंग के इन दो ब्रांचों में छात्रों को रहती है कंफ्यूजन, दोनों में है बहुत अंतर, संभल कर करें चयन

विभिन्न तरह के पायलट होते हैं (Career Options)

  • एयरलाइन पायलट (Airline Pilot)
  • कमर्शियल पायलट (Commercial Pilot)
  • फाइटर पायलट (Fighter Pilot)
  • चार्टर पायलट (Charter Pilot)

कितनी मिलती है सैलरी (Pilot Salary)

विभिन्न तरह के पायलट की सैलरी भी अलग-अलग होती है। बात करें कमर्शियल पायलट की तो उनकी शुरुआती सैलरी 1.27 लाख रुपये प्रति महीने होती है जोकि अनुभव के साथ बढ़ती है। वहीं 1 से 4 साल से अधिक अनुभव वाले कमर्शियल एयरलाइन पायलट सालाना 18.09 लाख रुपये कमा सकते हैं। 

Hindi News / Education News / Career Courses / Career Option: इस नौकरी में होती है लाखों की कमाई, साथ ही घूम सकते हैं देश-विदेश

ट्रेंडिंग वीडियो