जयपुर। महिला शिक्षा को बढ़ावा देने के उद्देश्य के साथ शुरू किए गए प्रतिष्ठित महिला विश्वविद्यालय वनस्थली विद्यापीठ ने विभिन्न स्ट्रीम्स के अंडरग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट कोर्सेज में प्रवेश के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मंगवाए हैं। राजस्थान स्थित इस संस्थान में सिर्फ महिला आवेदकों को प्रवेश दिया जाता है। प्रवेश के लिए जयपुर एप्टीट्यूड टेस्ट में आवेदन की अंतिम तिथि 30 अप्रैल है। लेट फीस के साथ 16 मई तक आवेदन कर सकते हैं।
एप्टीट्यूड टेस्ट
वनस्थली के कोर्सेज में प्रवेश के लिए प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया जाना है लेकिन सभी कोर्सेज के लिए परीक्षा नहीं होनी है। कुछ कोर्सेज में प्रवेश मेरिट के आधार पर है तो कुछ में प्रवेश मेरिट कम एप्टीट्यूड टेस्ट के आधार पर। कुछ कोर्सेज के लिए एप्टीट्यूड टेस्ट का आयोजन 28, 29 मई 2016 को किया जाएगा जबकि कुछ के लिए एप्टीट्यूड टेस्ट का आयोजन जून 2016 में किया जाना है। किस कोर्स में प्रवेश मेरिट से और किसमें एंट्रेंस से, इसकी डिटेल्स वनस्थली ने अपनी वेबसाइट पर दिए गए ब्रॉशर में डाली हुई हैं। आप विजिट कर सकते हैं।
हॉस्टल है जरूरी
वनस्थली विद्यापीठ में पढऩे वाली छात्राओं के लिए जरूरी है कि वे हॉस्टल में रहकर ही पढ़ाई करें। उनके रहने, खाने, इंटरनेट आदि सुविधाओं का इंतजाम हॉस्टल में किया गया है। हालांकि जो छात्राएं विश्वविद्यालय के ही किसी कर्मचारी की बेटियां हैं और परिसर में ही रहती हंै या जो छात्राएं पास के 25 किलोमीटर के दायरे में पडऩे वाले गांवों में रहती हैं, उन्हें इस नियम से छूट प्राप्त है। हॉस्टल संबंधी सुविधा होने से दूर दराज की लड़कियों को संस्थान में रहने और पढऩे में आराम हो जाता है। पेरेंटस को भी चिंता नहीं रहती है।
क्या है योग्यता
विभिन्न स्ट्रीम्स के इन कोर्सेज में प्रवेश के लिए अनिवार्य योग्यताएं अलग-अलग हैं। कुछ यूजी/पीजी कोर्सेज की योग्यताएं इस प्रकार हैं-
बीए-12वीं पास
बीएससी- 55 फीसदी अंकों के साथ बारहवीं में पीसीएम/पीसीबी सब्जेक्ट्स की पढ़ाई।
बीफार्म- फिजिक्स, केमिस्ट्री, मैथ्स/बायो के साथ 12वीं में 60 फीसदी अंक।
एमटेक- बीई/बीटेक, एमएससी (साइंसेज) आदि।
बी डिजाइन- 12वीं में 50 फीसदी अंक।
बीटेक- फिजिक्स, केमिस्ट्री, मैथ्स के साथ 12वीं में 60 फीसदी अंक।
बीए/बीकॉम/बीबीए लॉ- आवेदक ने 45 फीसदी अंकों के साथ 12वीं पास की हो।
बीजेएमसी- 50 फीसदी अंकों के एग्रीगेट के साथ 12वीं पास हो।
कोर्सेज की रेंज
वनस्थली में जिन कोर्सेज में प्रवेश के लिए आवेदन मंगवाए गए हैं, उनमें से कुछ इस प्रकार हैं-
ह्यूमैनिटीज एंड सोशल साइंसेज- बीए, एमए, एमएसडब्ल्यू, एमफिल
एजुकेशन- बीएड, एमएड
जर्नलिज्म- बीजेएमसी
होमसाइंस-बीएससी आदि
लाइफ साइंसेज- बीएससी, एमएससी , बीफार्म, एमफार्म, एमटेक
मैनेजमेंट स्टडीज-बीबीए, एमबीए, बीकॉम
एविएशन-बीएससी
मैथेमेटिकल साइंस- बीएससी, एमएससी, बीसीए, एमसीए, एमटेक आदि।
फाइन आट्र्स- बी डिजाइन, एम डिजाइन, एमए, एमफिल
लॉ- बीए एलएलबी, बीकॉम एलएलबी, बीबीए एलएलबी
आप अपना पसंदीदा कोर्स चुनकर उसमें आवेदन कर सकते हैं।
आवेदन और प्रवेश
कैसे करें आवेदन?
वनस्थली की आधिकारिक साइट पर जाकर फॉर्म भरें। फॉर्म मंगवाने के लिए 800 रुपए का डीडी Banasthali Vidyapith के पक्ष में बनवाकर नीचे दिए पते पर भेजें, जो कि Banasthali /Jaipur में देय हो। पता है- Secretary -Banasthali Vidyapith, P.O. BANASTHALI VIDYAPITH- 304022 (Rajasthan)
दो अंतिम तिथियां
वनस्थली में आवेदन करने के तो दो माध्यम हैं ही, साथ ही साथ आवेदन की अंतिम तिथियां भी दो रखी गई हैं। पहली अंतिम तिथि 30 अप्रैल है लेकिन यदि आप किसी कारणवश इस दिन तक आवेदन नहीं कर पाते हैं, तो आपके पास लेट फीस का भुगतान करते हुए 16 मई तक का अवसर है।