देशभर में बेरोजगारी की मार झेल रहे युवाओं की बात करें तो राजस्थान में भी इतने आवेदन तो किसी भर्ती में नहीं आए। 5000 से ऊपर के पदों पर भर्ती के लिए जरूर 10 से 15 लाख के करीब आवेदनों का आंकड़ा पहुँच सकता है। उत्तर प्रदेश में स्थिति गुजरात जैसी है, वहां भी बेरोजगारी का पता भर्ती के लिए किए गए आवेदनों से लगाया जा सकता है। 12 हजार नौकरियों के लिए लगभग 37 लाख से अधिक आवेदन आए हैं। इसमें से 19 लाख लोगों ने तो पंचायत तलाती के 1800 पदों के लिए आवेदन किया है। अंतिम तिथि तक आवेदन की संख्या बढ़ सकती है।
राज्य सरकार को घेरते हुए गुजरात कांग्रेस ने राज्य सरकार पर निशाना साधा तो श्रम और रोजगार मंत्री दिलीप ठाकोर ने जवाब दिया। कांग्रेस को जवाब में कहा गया की ज्यादा आवेदन आने का मतलब बेरोजगारी नहीं है। प्राइवेट नौकरी से सरकारी नौकरी पाने के विकल्प को तलाशा जा रहा है।