जिपट्राॅन टेक्नोलाॅजी से लैस होंगी Tata की इलेक्ट्रिक कारें, मिलेगा ये फायदा
इंजन ऑयल न बदलने पर होते हैं ये नुकसान-
कब बदलना चाहिए ऑयल-
गाड़ियों में हर 6,000 किमी के बाद इंजन ऑयल एक बार बदल दिया जाना चाहिए। इसके अलावा हर 3,000 किमी पर इसका टॉपअप भी किया जाना चाहिए । इससे न सिर्फ इंजन स्मूद चलता है बल्कि इसकी लाइफ भी बढ़ती है । इसके अलावा हर कार या बाइक के मैनुअल के साथ ऑयल बदलने का टाइम दिया होता है तो आप इसे भी रेफर कर सकते हैं।