दरअसल कई गाड़ियों पर कीचड़ या अलग तरह से नंबर लिखा होने के कारण उनकी पिक्चर ठीक से नहीं क्लिक हो पाती है जिसके चलते कई लोगों को गलत चालान पहुंच रहा है। दिल्ली ट्रैफिक पुलिस को इस बात की ढेरों शिकायतें मिल रही हैं। अगर आपक साथ भी ऐसा कुछ हुआ है यानि आपका भी गलत चालान कट गया है तो इसे इस तरह से कैंसल करवाया जा सकता है।