नई ऑल-इलेक्ट्रिक एसयूवी XC40 Recharge ब्रैंड की नई रिचार्ज कार लाइन कॉन्सेप्ट का पहला मॉडल है और यह XC40 SUV पर बेस्ड है। इस कार को कॉम्पैक्ट मॉड्यूलर आर्किटेक्ट पर परफार्म किया है।
पॉवर स्पेसीफिकेशन-
XC40 Recharge एसयूवी में 150 kW के दो इलेक्ट्रिक मोटर्स दिए गए हैं, जो कि फ्रंट और रियर एक्सल पर हैं। इलेक्ट्रिक मोटर्स करीब 402 bhp का पावर और 659 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। स्टैंडर्ड XC40 के मुकाबले यह दोगुना से ज्यादा है। स्टैंडर्ड XC40 का 2.0 लीटर डीजल इंजन 187 bhp का पावर जेनरेट करता है। हालांकि, इलेक्ट्रिक XC40, स्टैंडर्ड मॉडल से करीब 500 किलोग्राम भारी है, लेकिन यह 4.9 सेकंड्स में 0-100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है।
माइलेज – सिंगल चार्ज पर XC40 Recharge 400 किलोमीटर की रेंज देती है। इसके अलावा इस कार की खासियत इसका फास्ट चार्जर है जिसकी वजह से ये कार 40 मिनट में 80% चार्ज हो जाएगी कार।