scriptमात्र 4.9 सेकंड में 100 किमी की रफ्तार पकड़ लेगी Volvo की नई कार, सिंगल चार्जिंग में चलेगी 400 किलोमीटर | volvo showcased first Electric Xc40 Recharge Suv know the details | Patrika News
कार रिव्‍यूज

मात्र 4.9 सेकंड में 100 किमी की रफ्तार पकड़ लेगी Volvo की नई कार, सिंगल चार्जिंग में चलेगी 400 किलोमीटर

XC40 SUV पर बेस्ड है वोल्वो की नई ऑल-इलेक्ट्रिक एसयूवी XC40 Recharge
कॉम्पैक्ट मॉड्यूलर आर्किटेक्ट प्लैटफॉर्म पर बनी है कार

Oct 18, 2019 / 11:36 am

Pragati Bajpai

xc40_recharge_suv_.jpg

नई दिल्ली: मशहूर कार कंपनी volvo ने इलेक्ट्रिक कार सेगमेंट में एंट्री कर ली है। कंपनी ने अपनी पहली फुली इलेक्ट्रिक कार XC40 Recharge को पेश कर दिया है। इस सेगमेंट की कारों के लिए कंपनी ने एक नया ब्रांड रीचार्ज ( Recharge ) लॉन्च किया है।

नई ऑल-इलेक्ट्रिक एसयूवी XC40 Recharge ब्रैंड की नई रिचार्ज कार लाइन कॉन्सेप्ट का पहला मॉडल है और यह XC40 SUV पर बेस्ड है। इस कार को कॉम्पैक्ट मॉड्यूलर आर्किटेक्ट पर परफार्म किया है।

पॉवर स्पेसीफिकेशन-

XC40 Recharge एसयूवी में 150 kW के दो इलेक्ट्रिक मोटर्स दिए गए हैं, जो कि फ्रंट और रियर एक्सल पर हैं। इलेक्ट्रिक मोटर्स करीब 402 bhp का पावर और 659 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। स्टैंडर्ड XC40 के मुकाबले यह दोगुना से ज्यादा है। स्टैंडर्ड XC40 का 2.0 लीटर डीजल इंजन 187 bhp का पावर जेनरेट करता है। हालांकि, इलेक्ट्रिक XC40, स्टैंडर्ड मॉडल से करीब 500 किलोग्राम भारी है, लेकिन यह 4.9 सेकंड्स में 0-100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है।

 

xc40_recharge_suv.jpg
माइलेज – सिंगल चार्ज पर XC40 Recharge 400 किलोमीटर की रेंज देती है। इसके अलावा इस कार की खासियत इसका फास्ट चार्जर है जिसकी वजह से ये कार 40 मिनट में 80% चार्ज हो जाएगी कार।

Hindi News / Automobile / Car Reviews / मात्र 4.9 सेकंड में 100 किमी की रफ्तार पकड़ लेगी Volvo की नई कार, सिंगल चार्जिंग में चलेगी 400 किलोमीटर

ट्रेंडिंग वीडियो