script6 मार्च को लॉन्च होगी नई Tiguan Allspace, 7 सीट्स के साथ BS6 इंजन से है लैस | Volkswagen Tiguan Allspace will launch on March 6 | Patrika News
कार रिव्‍यूज

6 मार्च को लॉन्च होगी नई Tiguan Allspace, 7 सीट्स के साथ BS6 इंजन से है लैस

Volkswagen Tiguan Allspace को 5 फरवरी को ( Auto Expo 2020 ) ऑटो एक्सपो 2020 में पेश किया गया था और अब अगले महीने की पहले हफ्ते में लॉन्च किया जाने वाला है।

Feb 22, 2020 / 11:12 am

Vineet Singh

Volkswagen Tiguan Allspace

Volkswagen Tiguan Allspace

नई दिल्ली: जर्मनी की कार निर्माता कंपनी फॉक्सवैगन ( Volkswagen ) आगामी 6 मार्च को भारत में अपनी टिगुआन ( Tiguan ) एसयूवी लॉन्च करने जा रही है। Volkswagen Tiguan Allspace को 5 फरवरी को ( auto expo 2020 ) ऑटो एक्सपो 2020 में पेश किया गया था और अब अगले महीने की पहले हफ्ते में लॉन्च ( Volkswagen Tiguan Allspace Launching Date ) किया जाने वाला है।

सामने आई MG Hector Plus की लॉन्चिंग डीटेल्स, नये लुक के साथ मिलेगी बढ़ी हुई सीटिंग कपैसिटी

इंजन और पावर

नई Tiguan Allspace को BS6 नॉर्म्स के हिसाब से अपडेट कर दिया गया है। इस कार में 2.0 लीटर का TSI पेट्रोल इंजन दिया गया है। ये इंजन 190hp की मैक्सिमम पावर जेनरेट करता है और इसमें 7 स्पीड ऑटोमैटिक DSG ट्रांसमिशन दिया गया है। इस प्रीमियम एसयूवी में कंपनी ने 4 मोशन AWD (ऑल व्हील ड्राइव ) सिस्टम दिया है। 7 सीटर Volkswagen Tiguan Allspace के साथ 2.0-litre, TDI डीज़ल इंजन नहीं दिया जाएगा जो 5 सीटर Volkswagen Tiguan में दिया जाता है।

फीचर्स

नई Volkswagen Tiguan Allspace में LED हेडलैंप, LED डीआरएल, टेललाइट, रूफरेल, 18 इंच के एलॉय व्हील्स जैसे एक्सटीरियर फीचर्स मिलते हैं। बात करें इंटीरियर की तो इस प्रीमियम 7 सीटर एसयूवी में विएना लेदर सीट्स मिलती हैं। इसके साथ ही एक एक्टिव इनफो डिस्प्ले मिलता है जिसमें ड्राइवर कई सारी जानकारियां हासिल कर सकता है।

केबिन के अन्य फीचर्स की बात करें तो इस प्रीमियम एसयूवी में टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, मल्टीफंक्शनल स्टीयरिंग, 3 ज़ोन क्लाइमेट्रॉनिक AC और पैरानॉमिक सनरूफ दी जाती है।

सेफ्टी फीचर्स

Tiguan Allspace में सेफ्टी फीचर्स का ख़ास ध्यान रखा गया है और इसके लिए प्रीमियम एसयूवी में 7 एयरबैग्स, ABS ( anti-lock braking system ), (ESP ( electronic stabilisation programme ), TPMS ( tyre pressure monitoring system ) जैसे जबरदस्त फीचर्स दिए गए हैं इसके साथ ही कार में रिवर्स पार्किंग कैमरा दिया है।

भारत की सबसे सस्ती सब-कॉम्पैक्ट SUV है Hyundai Venue, मोबाइल से हो जाती है कनेक्ट

कीमत

कीमत की बात करें तो मौजूदा 5 सीटर Tiguan की शुरुआती कीमत कीमत 28 लाख रुपये है। ऐसा माना जा रहा है कि नई Volkswagen Tiguan Allspace की कीमत 35 लाख रुपये के आसपास हो सकती है।

Hindi News / Automobile / Car Reviews / 6 मार्च को लॉन्च होगी नई Tiguan Allspace, 7 सीट्स के साथ BS6 इंजन से है लैस

ट्रेंडिंग वीडियो