कंपनी का दावा है कि इस कार की लॉन्चिंग के बाद से अमेरिका में इलेक्ट्रिक एसयूवी सेगमेंट में बड़ा बदलाव आएगा। इस एसयूवी की ल़न्चिंग के साथ ही कंपनी ने इलेक्ट्रिक कारों की चार्जिंग की समस्या का भी हल ढूंढने का दावा किया है। कंपनी अब अपनी सभी इलेक्ट्रिक कारों को CCS (Combined Charging Standard) plug के साथ पेश कर रही है। ये चार्जर 120 वोल्ट से लेकर 240 और डीसी चार्जिंग को सपोर्ट करेगी।
आपको मालूम हो कि इस कार की रेंज रेटिंग अभी आनी बाकी है लेकिन कंपनी ने अमेरिकी सरकार द्वारा सब्सिडी स्कीम के लिए खुद को क्वालीफाई कर दिया है यानि आप अमेरिका में ये कार मात्र 5.40 लाख रूपए की कीमत में पा सकते हैं।
ID. क्रोज कॉन्सेप्ट के आधार पर ID.4 को शुरू में रियर-व्हील ड्राइव के साथ लॉन्च किया जाएगा, जबकि बाद में एक इलेक्ट्रिक ऑल-व्हील ड्राइव वर्जन को पोर्टफोलियो में जोड़ा जाएगा। हाई-वोल्टेज बैटरी को अंडरबॉडी के पास पॉजिशन किया जाएगा और ड्राइविंग डायनामिक्स के संदर्भ में एक इष्टतम बनाने के लिए अंडरबॉडी के सेंटर में स्थित किया जाता है।