scriptजल्द लागू होगी वाहन पोर्टेबिलिटी नंबर योजना, फेवरेट नंबर लेने के लिए करना होगा ये काम | Vehicle number portability scheme will implement soon | Patrika News
कार रिव्‍यूज

जल्द लागू होगी वाहन पोर्टेबिलिटी नंबर योजना, फेवरेट नंबर लेने के लिए करना होगा ये काम

गाड़ी लेने के बाद अपना फेवरेट नंबर लेना हर एक का ख्वाब होता है लेकिन हमेशा ऐसा हो नहीं पाता लेकिन अब ऐसा नहीं होगा । वाहन मालिक चाहेंगे तो वो अपना फेवरेट नंबर अपनी नई गाड़ियों के लिए भी ले सकते हैं ।

Oct 15, 2019 / 01:55 pm

Pragati Bajpai

vip-number-plate_19649494.jpg

नई दिल्ली : बहुत ही जल्द हमारे देश में गाड़ियों के नंबर के लिए पोर्टेबिलिटी योजना लागू हो जाएगी । इस योजना के लागू होने से नई कार लेने पर कार मालिक अपने पुराने नंबर को ही नई कार के लिए ले सकेंगे । इसके लिए कार मालिकों को 50 हजार रुपए और दोपहिया वाहनों को 20 हजार रुपए देने होंगे। ये योजना दिल्ली में लागू होने के बाद अब नोएडा से शुरु होने जा रही है। यहां ध्यान देने लायक बात ये है कि पुराने वाहन पर जो नंबर मिलेगा, उसके लिए पैसा खर्च करने की जरूरत नहीं होगी । रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट की फीस से ही काम चल जाएगा।

बिना खरीदे दिल्ली- एनसीआर वाले चला पाएंगे इलेक्ट्रिक स्कूटर, 5 रुपए प्रति किमी होगा खर्च

ये है नियम-

नंबर पोर्टेबिलिटी के लिए उत्तर प्रदेश परिवहन निगम ने दो शर्तें रखी हैं

नीलामी से मिल सकेगा वीआपी नंबर-

vip नंबर के लिए वाहन मालिकों को एक लाख रूपए की राशि देनी होगी लेकिन अगर कई लोग उस नंबर के लिए दावेदारी करते हैं तो नंबर की बोली लगाई जाएगी और महंगी बोली लगाने वाले को नंबर दे दिया जाएगा।

नई कार खरीदते वक्त इन बातों का रखें ध्यान, शोरूम पर इस तरह लगाया जाता है चूना

जबकि पुराने वाहन के नंबर को नए वाहन पर लेने के लिए फीस कम रखी गई है। ऐसे में नीलामी से यह नंबर सस्ता पड़ेगा।

Hindi News / Automobile / Car Reviews / जल्द लागू होगी वाहन पोर्टेबिलिटी नंबर योजना, फेवरेट नंबर लेने के लिए करना होगा ये काम

ट्रेंडिंग वीडियो