बिना खरीदे दिल्ली- एनसीआर वाले चला पाएंगे इलेक्ट्रिक स्कूटर, 5 रुपए प्रति किमी होगा खर्च
ये है नियम-
नंबर पोर्टेबिलिटी के लिए उत्तर प्रदेश परिवहन निगम ने दो शर्तें रखी हैं
नीलामी से मिल सकेगा वीआपी नंबर-
vip नंबर के लिए वाहन मालिकों को एक लाख रूपए की राशि देनी होगी लेकिन अगर कई लोग उस नंबर के लिए दावेदारी करते हैं तो नंबर की बोली लगाई जाएगी और महंगी बोली लगाने वाले को नंबर दे दिया जाएगा।
नई कार खरीदते वक्त इन बातों का रखें ध्यान, शोरूम पर इस तरह लगाया जाता है चूना
जबकि पुराने वाहन के नंबर को नए वाहन पर लेने के लिए फीस कम रखी गई है। ऐसे में नीलामी से यह नंबर सस्ता पड़ेगा।