1 दिसंबर से अनिवार्य होगा Fasttag, जानें इससे जुड़ी सभी बातें
मुफ्त में मिलेगा fasttag-
वर्तमान में fasttag बेचते समय 150 रुपये का सिक्योरिटी डिपोजिट लिया जाता है। लेकिन अब एनएचएआई इसे बढ़ावा देने के लिए नि:शुल्क देगी। हालांकि मुफ्त में फास्टैग सिर्फ एनएचएआई के प्वाइंट ऑफ सेल -पीओएस- पर ही मिलेगा। यानि अगर आप बैंक से इसे खरीदते हैं तो ग्राहकों को पूरा शुल्क चुकाना होगा।
Fasttag न होने पर लगेगा जुर्माना-
जिन गाड़ियों पर फास्टैग नहीं लगा होगा ऐसी गाड़ियों के इलेक्ट्रानिक लेन में घुसने पर दो बार टोल चुकाना होगा। आने वाले वक्त में टोल प्लाजा के सभी लेन इलेक्ट्रॉनिक होंगे, इसलिए फास्टैग अनिवार्य होगा।
कार चलाते हैं तो जरूर पढ़ें ये खबर, 1 दिसंबर से जरूरी होगा ये स्टीकर, Aadhar की तरह करेगा काम
जरूरी डॉक्यूमेंट्स-
फास्ट टैग खरीदने के लिए आपको गाड़ी का रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट, गाड़ी मालिक की फोटो, गाड़ी मालिक का पहचान पत्र ( आईडी प्रूफ ) चाहिए।
यहां से खरीदें Fastag-
फास्टैग आपको एसबीआई ( SBI ), एचडीएफसी ( HDFC ), आईसीआईसीआई ( ICICI ) समेत कई बैंक में मिल जाएगा। भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण की ओर से संचालित टोल प्लाजा पर, पेटीएम ( Paytm ), अमेजन ( Amazon )के साथ इंडियन ऑयल के पेट्रोल पंप पर फास्टैग मिल जाएगा। लेकिन एनएचएआई द्वारा टोल के अतिरिक्त कहीं और से लेने पर आपको पैसे चुकाने होंगे। आजकल कई कंपनियां इसके लिए ऑफर्स भी चला रही हैं।
डिस्काउंट के बाद FASTag पर मिलने वाले इन फायदों को जान खुश हो जाएंगे आप
5 साल तक वैलिड होगा ये फास्टटैग-
फास्टैग की वैलिडिटी सिर्फ 5 साल के लिए होगी उसके बाद आपको फिर आपको एक नया फास्टैग अपनी गाड़ी पर लगवाना होगा।