जनवरी में इन कारों को लोगों ने काफी पसंद किया
टॉप टेन कारों में मारुति का दबदबा
किआ ने ब्रेजा को पछाड़ा
•Feb 12, 2020 / 12:23 pm•
Pragati Bajpai
नई दिल्ली: नए साल के मौके पर कई लोगों ने नई गाड़ियां खरीदी । कई नई गाड़ियों को लॉन्च किया गया लेकिन अगर लोगों की पसंद की बात करें तो सालों बाद भी लोग मारुति सुजुकी डिजायर पर बरोसा जता रहे हैं वहीं पिछले साल लॉन्च हुई suv kia seltos ने पहले से मार्केट में मौजूद क्रेटा और ब्रेजा को पछाड़ दिया । चलिए आपको बताते हैं कि जनवरी महीनें में किन कारों ने बिक्री में परचम लहराया
Maruti Dzire- जनवरी 2020 में मारुति डिजायर कॉम्पैक्ट सेडान की बिक्री सर्वाधिक रही। जनवरी महीने में मारुति ने डिजायर की 22,406 यूनिट की बिकी
Maruti Baleno- जनवरी 2020 में बलेनो की 20,485 यूनिट की बिक्री हुई है.
Maruti swift- जनवरी 2020 में स्विफ्ट की 18,795 यूनिट की बिक्री हुई है।
kia-seltos-SUV सेगमेंट में किया सेल्टॉस ने बाजी मारी है । जनवरी में 15000 यूनिट्स की बिक्री हुई है।
Hindi News / Photo Gallery / Automobile / Car Reviews / Photo Gallery : जनवरी में धड़ल्ले से हुई इन कारों की बिक्री, देखें तस्वीरें