scriptये हैं भारत की सबसे सस्ती कार, 2.94 लाख रुपये से शुरू होती है कीमत | these are the cheap indian cars | Patrika News
कार रिव्‍यूज

ये हैं भारत की सबसे सस्ती कार, 2.94 लाख रुपये से शुरू होती है कीमत

ये हैं इंडिया की चीप और बेस्ट कारें
इन कारों की कीमत है बेहद ही कम
इन कारों का माइलेज भी होता है काफी ज्यादा

Oct 03, 2019 / 03:49 pm

Vineet Singh

नई दिल्ली: भारत में कारों का मार्केट तेजी से बढ़ रहा है, ऐसे में कौन सी कार खरीदनी है ये डिसाइड कर पाना काफी मुश्किल है। अगर आप महंगी कारों के चक्कर में नहीं पड़ना चाहते हैं तो आज हम आपको ऐसी कारों के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्हें आप आसानी से परचेज़ कर सकते हैं और ये कारें अच्छा-खासा माइलेज भी देती हैं।
मारुती आल्टो ( Maruti Alto ) : मारुती सुजुकी की आल्टो की बात करें तो ये कार भारत में बेहद ही पॉपुलर है और क्योंकि ये एक आम आदमी की कार है। इस कार की सबसे बड़ी खासियत इसकी कीमत है जो बेहद कम है। आप मारुती सुजुकी आल्टो को महज 2 लाख 94 हजार रुपये में खरीद सकते हैं।
हुंडई ग्रैंड आई 10 ( Hyundai Grand i10 ) : हुंडई ग्रैंड आई 10 बेहद ही स्टाइलिश और पॉपुलर हैचबैक कार है। इस कार को आप बड़ी ही आसानी से महज 4.98 लाख रुपये की शुरूआती कीमत में खरीद सकते हैं।
टाटा नैनो ( Tata Nano ) : जब टाटा नैनो को लॉन्च किया गया था तो इस कार को लखटकिया कार बताया जा रहा था लेकिन समय के साथ इस कार के दाम बढ़ गए। इसके बावजूद इस कार को आप महज 2.26 लाख रुपये में खरीद सकते हैं।
होंडा ब्रियो ( Honda Brio ) : होंडा की ब्रियो को अगर आप खरीदने का मन बना रहे हैं तो हम आपको बता दें कि इस कार की कीमत 4.73 लाख रुपये रखा गया है। यह दाम एक आम इंसान के हिसाब से बेहद ही कम है क्योंकि आजकल ज्यादातर कारें इस बजट से बाहर होती हैं।

Hindi News / Automobile / Car Reviews / ये हैं भारत की सबसे सस्ती कार, 2.94 लाख रुपये से शुरू होती है कीमत

ट्रेंडिंग वीडियो