टेस्टिंग के दौरान नजर आई 6 सीटर Mg Hector, सामने आई खूबियां
टेफलॉन और सेरेमिक कोटिंग-
टेफलॉन कोटिंग यानी एंटी रस्ट कोटिंग को कार की बॉडी और निचले हिस्से पर किया जाता है। यह सिंथेटिक फ्लोरोपॉलिमर का केमिकल फॉर्म है, जो चिपचिपा नहीं होता और इसे जिस पर लगाया जाए उस सतह की स्मूदनेस बढ़ जाती है।
जबकि सिरेमिक कोटिंग लिक्विड पॉलिमर से बनी होती है। जब सिरेमिक कोटिंग कार की बॉडी पर लगाई जाती है तो फैक्ट्री पेंट के साथ पॉलिमर एक तरह की केमिकल बॉन्डिंग बना लेता है।
मात्र 5999 रुपए में मिल रही है 50 हजार वाली बजाज की ये बाइक, ऑफर लिमिटेड टाइम के लिए
टेफलॉन कोटिंग के फायदे –
टेफलॉन कोटिंग से न सिर्फ चमक बढ़ जाती है बल्कि कार पर पड़े छोटे-मोटे स्क्रैच भी ठीक हो जाते हैं इसके अलावा ये आपकी गाड़ी को रस्ट से बचाता है इसीलिए शहरों में रहने वाले लोग इस कोटिंग को करवाना पसंद करते हैं। ये कोटिंग 2 महीने से ज्यादा नहीं चलती है।
उदयपुर के राजकुमार को पसंद आया Mahindra Thar का स्पेशल एडीशन, चाभी देने पहुंचे आनंद महिन्द्रा
सेरेमिक कोटिंग के फायदे-
सेरेमिक कोटिंग से भी गाड़ी की चमक में इजाफा होता है और ये कार को छोटे-मोटे स्क्रैच औऱ धूल-जंग से बचाती है लेकिन इसका सबसे बड़ा फायदा ये है कि ये कोटिंग 2 साल तक चलती है यानि इसे बार-बार कराने की जरूरत नहीं है। अब फैसला आपको करना है कि आप कौन सी कोटिंग कराएंगे।