17 दिसंबर को पेश होगी Tata Motors की पहली इलेक्ट्रिक कार, सिंगल चार्जिंग में चलेगी 300 किमी
टेस्टिंग के दौरान किया जा चुका है स्पॉट
इस कार की सबसे खास बात इसका पडैस्ट्रियन प्रटेक्शन नॉर्म्स यानी पैदल यात्रियों की सुरक्षा से जुड़े नियम के साथ कंपैटिबल होना है जो कि 2020 से लागू होंगे। इसके अलावा कार में नया बोनट और फ्रंट बंपर डिजाइन दिया गया है। कार में नए प्रोफाइल के साथ फॉग लैंप क्लस्टर्स दिए गए हैं। इस कार में DRLs के साथ नए हेडलाइट्स दी गई हैं। कार के ग्रिल्स आपको टाटा हैरियर की याद दिलाएंगे।
इस कार की दूसरी खास बात इसकी जिप्ट्रॉन टेक्नोलॉ़जी है। इस कार में टाटा मोटर्स ने जिप्ट्रॉन ईवी टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया है। जिसमें परमानेंट AC मोटर का इस्तेमाल किया जाता है। यह इलेक्ट्रिक वीइकल IP67 रेटेड लिक्विड-कूल्ड बैटरी से पावर लेता है, जो कि वाटरप्रूफ और डस्टप्रूफ दोनों है।
Tata की इन धाकड़ कारों पर मिल रहा है 1.65 लाख रूपए का डिस्काउंट, जानें पूरी खबर
सिंगल चार्ज में चलेगी 300 किमी-
कंपनी का दावा है कि सिंगल चार्ज में एडवांस्ड लिथियम-ऑयन बैटरी करीब 300 किलोमीटर की रेंज ऑफर करेंगी। फिलहाल, 13 शहरों में टाटा मोटर्स के 85 चार्जर हैं और कंपनी इसे बढ़ाकर 300 करना चाहती है।
नेक्सॉन 30 से ज्यादा कनेक्टेड फीचर्स के साथ आएगी। इनमें लोकेशन बेस्ड सर्विसेज, वीइकल से जुड़े अहम आंकड़े, अलर्ट ऐंड नोटिफिकेशन और सेफ्टी ऐंड सिक्यॉरिटी फीचर्स शामिल होंगे।