टाटा मोटर्स ने भी इस शो में अपनी कई कारों को शोकेस किया है। इनमें से कुछ पुरानी कारों के bs6 मॉडल है
•Feb 08, 2020 / 11:13 am•
Pragati Bajpai
नई दिल्ली: ऑटो एक्सपो में सभी कंपनियां अपनी कारों को पेश कर रही है । टाटा मोटर्स ने भी इस शो में अपनी कई कारों को शोकेस किया है। इनमें से कुछ पुरानी कारों के bs6 मॉडल है तो कुछ भविष्य में आने वाली कारें है चलिए आपको तस्वीरों के माध्यम से दिखाते हैं कि टाटा मोटर्स ने अपनी किन कारों को इस शो में दुनिया के सामने रखा-
Tata Altroz- जेनेवा मोटर शो में इस कार को सबसे पहले दिखाया गया था अब ऑटो शो में इस कार का इलेक्ट्रिक वर्जन कंपनी ने लॉन्च किया है।
Tata Sierra EV- ऑटो शो में अपनी फ्यूचरिस्टिक कारों को शो केस कर रही हैं। ऐसी ही एक कार टाटा मोटर्स ने पेश की है । Tata sieraa नाम की ये कार अपने लुक्स और डिजाइन से लोगों को अपना दीवाना बना रही है। इलेक्ट्रिक SUV कॉन्सैप्ट कार Sierra स्टाइल और डिजाइन के मामले में Tata के फ्यूचर इनोवेशन को दर्शाती है ।
Tata Gravitas- यह मॉडल हैरियर का 7 सीटर वर्जन है, जिसे जल्द ही भारत में लॉन्च किया जाना है।
TATA HBX- एचबीएक्स ( TATA HBX ) कांसेप्ट को भारत में पेश कर दिया है, कंपनी इस कॉम्पैक्ट एसयूवी को बाजार में इस साल लॉन्च करने की तैयारी में है।
TATA HARRIER-
Hindi News / Photo Gallery / Automobile / Car Reviews / ऑटो एक्सपो में Tata Motors ने इन कारों से मचाया तहलका, देखें तस्वीरें