मात्र 1100 रूपए में घर ले जा सकते हैं होंडा का ये स्कूटर, कैशबैक का भी है ऑप्शन
क्या है जिपट्रॉन टेक्नोलॉजी-
जिपट्रॉन एक इलेक्ट्रिक पॉवरट्रेन टेक्नोलाॅजी है जो टाटा मोटर्स की आने वाली सभी इलेक्ट्रिक कारों को एक कुशल हाई-वोल्टेज सिस्टम, लंबी बैटरी रेंज, फास्ट-चार्जिंग क्षमता और मजेदार ड्राइविंग प्रदान करेगी। जिपट्रॉन टेक्नोलाॅजी के तहत कार में एक कुशल एसी इलेक्ट्रिक मोटर दिया जाएगा, जो हर स्थिति में बेहतर प्रदर्शन देगा, जबकि कार मे लगने वाली बैटरी डस्ट और वाटरप्रुफ होगी। इतना ही नहीं, कार में दिए जाने वाले ब्रेक्स चलते समय बैटरी को चार्ज भी करेंगे। कार में 8 साल की वारंटी के साथ आईपी 67 स्टैंडर्ड बैटरी दी जाएगी।
Maruti लाने वाला wagon r का लग्जरी वर्जन, जानें क्या होगा खास
टाटा ने जिपट्रॉन फ्रीडम 2.0 कैंपेन की शुरुआत की है जिसके तहत लोगों को इस टेक्नोलाॅजी के प्रति जागरूक किया जाएगा। इस टेक्नोलॉजी की हेल्प से कारों की रेंज में इजाफा होगा।