scriptइंतजार खत्म ! आज दिखेगी Tata Altroz की पहली झलक, हो सकता है कीमत का खुलासा | Tata Altroz will be unveil tomorrow IN JAISELMER | Patrika News
कार रिव्‍यूज

इंतजार खत्म ! आज दिखेगी Tata Altroz की पहली झलक, हो सकता है कीमत का खुलासा

आज दिखेगी पहली झलक
टाटा अल्ट्रोज से उठेगा पर्दा

Dec 03, 2019 / 01:05 pm

Pragati Bajpai

tata altroz

tata altroz

नई दिल्ली: टाटा मोटर्स की मच अवेटेड Tata Altroz अगले साल जनवरी 2020 तक भारत में लॉन्च की जाएगी। लेकिन इस कार का इंतजार कर रहे लोगों के लिए खुशखबरी है। दरअसल आज जैसलमेर में होने वाले ग्लोबल अनवील इवेंट में प्रीमियम हैचबैक कार Altroz से पर्दा उठाया जाएगा। हाल ही में कंपनी ने इस कार का प्रोडक्शन भी शुरू कर दिया है ऐसे में लॉन्च होने के साथ ही इसकी डिलीवरी भी ग्राहकों तक शुरू कर दी जाएगी जिससे समय से ये कार ग्राहकों को मिल जाएगी। चलिए हम फिलहाल आपको बताते हैं कि इस कार की खासियत क्या है।

इन कारों से होगा मुकाबला- मारुति बलेनो ( Maruti Baleno ), hyundai 120, टोयोटा ग्लैंजा और होंडा जैज जैसी कारों को टक्कर देगी।

Tata Altroz के बारे में आई ये बड़ी खबर, जानकर खुश हो जाएंगे आप

https://twitter.com/hashtag/TheGoldStandard?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw

इस प्रीमियम हैचबैक में इंजन के तीन ऑप्शन मिलेंगे, जो बीएस6 कम्प्लायंट होंगे। इनमें दो पेट्रोल और एक डीजन इंजन होगा। अल्ट्रॉज टाटा मोटर्स के नए ALFA ( ऐजल, लाइट, फ्लेक्सिबल और एडवांस ) प्लैटफॉर्म पर आधारित कंपनी की पहली कार है। साथ ही यह टाटा की नई इम्पैक्ट 2.0 डिजाइन लैंग्वेज सपोर्ट करने वाली कार है।

आपको बता दें कि पहले ये कार इसी साल दिसंबर में लॉन्च होनी थी लेकिन अब कंपनी इस कार को bs6 नॉर्म्स वाले इंजन के साथ लॉन्च करने की वजह से इसकी लॉन्चिंग को टाल दिया गया है। अब ये कार जनवरी 2020 में सड़कों पर उतरेगी। तो चलिए जानते हैं इस कार के स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स।

भारत में शुरू हुआ Tata Altroz का प्रोडक्शन, जानें कीमत से लेकर फीचर्स तक

इंजन और स्पेसीफिकेशन

Altroz को कंपनी पेट्रोल और डीजल दोनों ऑप्शन्स के साथ लॉन्च करने वाली है। इसमें इंजन के तीन ऑप्शन दिये जाएंगे । पहला 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन जो कि कंपनी ने अपनी कार टियागो में दिया है और दूसरा नेक्सॉन में दिया गया 1.2-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन होगा और तीसरा 1.5 लीटर कैपासिटी वाला टर्बो डीजल इंजन होगा। तीनों इंजन के साथ 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड होगा।

Tata Altroz की बुकिंग हुई शुरू, जानें बुकिंग अमाउंट और लॉन्चिंग डेट
सेफ्टी फीचर्स

इस हैचबैक कार में फ्री-स्टैंडिंग टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, नया स्टीयरिंग वील, ऐम्बिऐंट लाइटिंग, गूगल असिस्टेंट, क्रूज कंट्रोल, क्लाइमेट कंट्रोल, सेगमेंट फर्स्ट पार्ट-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और 12V चार्जिंग पोर्ट जैसे फीचर्स मिलेंगे। नए नॉर्म्स के अनुरूप कार में ईबीडी के साथ एबीएस, रियर पार्किंग सेंसर्स, सीट बेल्ट रिमाइंडर और डुअल एयरबैग्स स्टैंडर्ड होंगे।

Hindi News / Automobile / Car Reviews / इंतजार खत्म ! आज दिखेगी Tata Altroz की पहली झलक, हो सकता है कीमत का खुलासा

ट्रेंडिंग वीडियो