scriptSeltos और Creta को टक्कर देने आ रही है Skoda Vision IN, कंपनी ने दिखाई पहली झलक | SKODA Vision IN CONCEPT SUV UNVEILED WILL SHOWCASE AT AUTO EXPO | Patrika News
कार रिव्‍यूज

Seltos और Creta को टक्कर देने आ रही है Skoda Vision IN, कंपनी ने दिखाई पहली झलक

Vision IN एक फैमिली एसयूवी है और कंपनी इसे एमक्यूबी ए0 इन प्लेटफार्म पर बना रही है। इस प्लेटफार्म पर बनने वाली ज्यादातर कारें इंडिया में ही बनती हैं।

Feb 04, 2020 / 02:57 pm

Pragati Bajpai

Skoda Vision in

नई दिल्ली: Skoda अपनी नई कांसेप्ट SUV, Vision IN से पर्दा उठाया है। इसे फोक्सवैगन स्कोडा मिडिया नाइट इंवेट में पेश किया गया है। इस कांसेप्ट एसयूवी को इंडिया प्रोजेक्ट 2.0 के तहत तैयार किया गया है।

Vision IN एक फैमिली एसयूवी है और कंपनी इसे एमक्यूबी ए0 इन प्लेटफार्म पर बना रही है। इस प्लेटफार्म पर बनने वाली ज्यादातर कारें इंडिया में ही बनती हैं। कंपनी इसे 2021 के शुरुआती महीनों में भारत में पेश कर सकती है।

Kia seltos को टक्कर देगी Skoda vision in, स्केच के बाद सामने आई नई जानकारी

लुक्स और डिजाइन की बात करें स्कोडा विजन-इन में आगे की तरफ मल्टी-स्लेट ग्रिल दी गई है, जिसके दोनों ओर डे-टाइम रनिंग लाइटों के साथ स्लिक एलईडी हेडलैंप दिए गए हैं। कार के बंपर को ड्यूल टोन फिनिश में रखा गया है। बंपर के नीचे स्किड प्लेट को सिल्वर रंग दिया गया है। साइड प्रोफाइल की बात करें तो यहां फ्लेयर्ड व्हील आर्क, रूफ रेल्स, ब्लैक क्लेडिंग और शोल्डर लाइन दी गई है। पीछे की तरफ एल-शेप की एलईडी टेललाइट और BOOT लिड पर नंबर प्लेट दी गई है।

कार में 12.3-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 3-स्पोक स्टीयरिंग व्हील, कस्टमाइज होने वाले वर्चुअल कॉकपिट और देश बोर्ड के बीच में क्रिस्टलाइन असिस्टेंट मिलता है।

Hyundai ने शुरू की BS6 Venue, I20 और Grand I10 की बुकिंग, जानें कब तक होगी लॉन्च

इंजन – इंजन की बात करें तो, स्कोडा विजन इन के प्रोडक्शन मॉडल में भारत में ही तैयार किया गया है, 1.0 लीटर बीएस6 टीएसआई पेट्रोल इंजन मिलेगा। यह इंजन 115 पीएस की पावर और 200 एनएम का टॉर्क जनरेट करेगा।

लॉन्चिंग और कीमत- स्कोडा विजन इन को कंपनी 2021 में लॉन्च कर सकती है इसके अलावा कीमत की बात करें तो ये कार 10-16 लाख की रेंज में लॉन्च की जाएगी ।

इन कारों से होगा मुकाबला- Skoda Vision IN का मुकाबला Seltos और creta से होगा ।

Hindi News / Automobile / Car Reviews / Seltos और Creta को टक्कर देने आ रही है Skoda Vision IN, कंपनी ने दिखाई पहली झलक

ट्रेंडिंग वीडियो