साइज-
साइज की बात करें तो s-presso का डिजाइन भले ही suv के तरह का है लेकिन साइज के मामले में ये टाटा टियागो से मात खा जाती है। लेकिन टियागो के मुकाबले S-Presso 29mm ऊंची है। इसके साथ ही ग्राउंड क्लीयरेंस की बात करें तो ये कार टियागो से बेहतर है। S-Presso का ग्राउंड क्लीयरेंस 180 mm है। जबकि टियागो का ग्राउंड क्लीयरेंस 170 mm है।
फीचर्स-
फीचर्स की बात करें तो दोनों कारों में कोई खास अंतर नहीं है। दोनों ही कारों में सेफ्टी के लिए EBD के साथ ABS, हाई-स्पीड वॉर्निंग अलर्ट सिस्टम, फ्रंट सीट बेल्ट रिमाइंडर और रिवर्स पार्किंग सेंसर और ड्राइवर-साइड एयरबैग स्टैंडर्ड फीचर्स के रूप में दिया गया है। इसके अलावा मारुति S-Presso में ऐपल कार प्ले, 7 इंच स्मार्टप्ले स्टूडियो टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और माउंटेड ऑडियो कंट्रोल्स के साथ मल्टी फंक्शन स्टीयरिंग वीइल, कीलेस एंट्री और राउंड-शेप्ड डिजिटल स्पीडोमीटर जैसे फीचर्स दिये गए हैं तो वहीं टियागो के फीचर्स को कुछ दिनों पहले ही अपडेट किया गया है।
इंजन- टाटा टियागो में 1.2 लीटर 3 सिलिंडर पेट्रोल इंजन दिया गया है। टियागो का इंजन 85 PS का पावर और 114 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। वहीं s-presso में 1.0 लीटर 3 सिलिंडर इंजन दिया गया है, जो कि 68PS का पीक पावर और 90 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इन दोनों के बीच सबसे बड़ा अंतर ये है कि टियागो का इंजन bs-4 नार्म्स वाला है जबकि s-presso में लगा इंजन बीएस-6 नार्म्स वाला है। आपको बता दें कि मारुति अपनी ये कार सिर्फ पेट्रोल वेरिएंट में मिलेगी जबकि टियागो में पेट्रोल और डीजल दोनो ऑप्शन हैं।
कीमत- मारुति S-Presso की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 3.69 लाख रुपये है जो वेरिएंट के हिसाब से 4.91 लाख रुपये तक जाती है। वहीं, टाटा टियागो की कीमत 4.39 लाख रुपये से शुरू होकर 6.36 लाख रुपये तक जाती है।