script7 सीटर Renault Triber हुई लॉन्च, कीमत 4.95 लाख रुपए | Renault Triber launched in india at 4.95 lakh rs | Patrika News
कार रिव्‍यूज

7 सीटर Renault Triber हुई लॉन्च, कीमत 4.95 लाख रुपए

लॉ़न्च हुई रेनॉ ट्राइबर
बेहद कम है कीमत
फीचर्स और लुक है बेमिसाल

 

Aug 29, 2019 / 02:24 pm

Pragati Bajpai

triber_launch.jpg

नई दिल्ली : Renault ने अपनी मच अवेटेड 7 सीटर कार रेनॉल्ट इंडिया को लॉन्च कर दिया है । कंपनी ने इस कार को 4.95 लाख की कीमत पर लॉन्च किया है, और इसके टॉप वेरिएंट की कीमत 6.49 लाख रुपए तक जाएगी । आपको बता दें कि कंपनी ने पहले ही कहा था कि कार की कीमत को कम रखा जाएगा। वैसे तो इस कार के बारे में काफी सारी बातें पहले से ही सामने आ चुकी हैं लेकिन अब इस कार के बारे में सारी बातें आधिकारिक हो चुकी हैं । चलिए आपको भी बताते हैं इस कार के बारे में कुछ खास बातें –

ट्रैफिक जाम की वजह से depression का शिकार हो रहे लोग, सर्वे में हुआ खुलासा

फीचर्स – रेनॉल्ट ट्राइबर को कई फीचर्स के साथ लॉन्च किया गया है । इसमें डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, पुश बटन स्टार्ट/स्टॉप के साथ 8.0 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम एंड्राइड ऑटो व एप्पल कारप्ले और ड्राइविंग स्टाइल कोचिंग तथा ड्राइवर इकॉनमी रेटिंग आदि शामिल है।

सेफ्टी के लिए ट्राइबर एमपीवी में ड्युअल फ्रंट एयरबैग, रियर पार्किंग सेंसर, एबीएस तथा स्पीड वार्निंग सिस्टम स्टैंडर्ड रूप से लगाए गए है। इसके हायर वैरिएंट में रिवर्स कैमरा व अतिरिक्त दो एयरबैग भी दिए गए है

triber_int.jpg

रेनॉल्ट ट्राइबर को सीएमएफ-ए प्लेटफार्म पर तैयार किया गया है, जिस वजह से ये कार मजबूत तो है लेकिन इसका वजन इतना ज्यादा नहीं है। ट्राइबर के सामने में शानदार प्रोजेक्टर हेडलैंप दिए गए है तथा इसके नीचे एलईडी डीआरएल लगाए गए है।

हाथों में लेकर घूम सकेंगे hyundai का ये स्कूटर, इन कारों से होगा कनेक्ट

कंपनी ने इसके इंटीरियर को ब्लैक व बेज रंग में रखा गया है तथा सीटों पर भी इन्हीं रंगो का प्रयोग किया गया है, यानि अंदर से भी ये कार काफी स्टाइलिश नजर आती है।

आज लॉन्च होगी देश की पहली आर्टीफीशियल इंटेलिजेंस वाली बाइक, 156 किमी का देगी माइलेज

इंजन- इंजन की बात करें तो रेनॉल्ट ट्राइबर को फिलहाल कंपनी ने सिर्फ एक इंजन के साथ लॉन्च किया है। फ्यूचर में ये कार टर्बो-चार्ज्ड पेट्रोल इंजन ऑप्शन के साथ आ सकती है। फिलहाल ये 7 सीटर mpv आपको 1.0 लीटर 3 सिलेंडर पेट्रोल इंजन है, जो 72 बीएचपी का पॉवर व 96 एनएम का टॉर्क प्रदान करता है। इसमें 5 स्पीड मैन्युअल व 5 स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स का विकल्प दिया गया है।

आपको मालूम हो कि इस कार की डिलीवरी लॉन्चिंग के साथ ही शुरू हो जाएगी।

Hindi News / Automobile / Car Reviews / 7 सीटर Renault Triber हुई लॉन्च, कीमत 4.95 लाख रुपए

ट्रेंडिंग वीडियो