चाहकर भी नहीं खरीद पाएंगे 500 cc वाली Royal Enfield bullet और Thunderbird, कंपनी ने बंद की बुकिंग
लुक और स्टाइलिंग की बात करें तो इस एसयूवी को क्रॉसओवर जैसा आकार दिया गया है। इस कार को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि इस कार के कुछ हिस्सों को रेनॉल्ट की अन्य कुछ कारों से लिया गया है। इस कार में 16 इंच के टायर का इस्तेमाल किया गया है, जिससे इसे बेहतर ग्राउंड क्लीयरेंस मिलता है।
कंपनी इस कार को उसी प्लेटफार्म पर बना रही है जिस पर Renault Triber को बनाया गया है। इसलिए इस कार के कुछ हिस्से जैसे अगले दरवाजे, अगला बम्पर, ग्रिल और हूड भी ट्राइबर से मिलता-जुलता है। इस कार में डैशबोर्ड, सीट और यहां तक की स्टीयरिंग व्हील भी ट्राइबर से मेल खाती है।
Kiger नाम से लॉन्च होगी Renault की अगली कार, Brezzaऔर Hyundai Venue को देगी टक्कर
आपको बता दें कि कंपनी ने टेस्टिंग के दौरान जिस वेरिएंट का इस्तेमाल किया है ये टॉप वेरिएंट हो सकता है क्योंकि इसमें पीछे की ओर भी वाइपर और पहियों में अलॉय व्हील का इस्तेमाल किया गया है।