दुनिया के सामने आई नई 2020 Triumph Street Triple S, लुक देखकर उड़ जाएंगे होश
आमतौर पर सेडान कारें थोड़ी ज्यादा लंबी होती हैं। इस कार ( car ) में आप बहुत ज्यादा मोडिफिकेशन नहीं करवा सकते हैं क्योंकि इससे आपकी कार का वेट बढ़ जाएगा और ऐसे में इंजन पर ज्यादा जोर पड़ेगा तो आपको ऐसे मोडिफिकेशन करवाना पड़ेगा जिससे आपकी कार के इंजन पर जोर ना पड़े। तो चलिए जानते हैं कि कौन से हैं वो मॉडिफिकेशन्स जो आपको सेडान कार को जबरदस्त लुक देते हैं।
3 लाख बजट में खरीद सकते हैं ये कारें, देती हैं 30kmpl से ज्यादा का माइलेज
स्पॉइलर : स्पोर्ट्स कार ( Sports Car ) में आपने आमतौर पर स्पॉइलर देखा होगा, दरअसल स्पोर्ट्स कार को तेज स्पीड में स्टेबल रखने के लिए इसका इस्तेमाल किया जाता है लेकिन अब लोग अपनी कार को स्पोर्टी लुक देने के लिए स्पॉइलर लगा लेते हैं। आपको बता दें कि आप महज 3,500 से 4000 रुपये में अपनी सेडान कार में स्पॉइलर लगवा सकते हैं और ये आपकी सेडान को जबरदस्त लुक देते हैं।
इन 5 बातों की वजह से आधा रह जाता है बाइक का माइलेज, कहीं आप भी तो नहीं करते
ब्रॉड रिम : आमतौर पर कार के टायरों में लोग नार्मल रिम लगवाते हैं लेकिन आप अगर इसके लुक को सुधारना चाहते हैं तो आप ब्रॉड रिम का इस्तेमाल कर सकते हैं, इससे आपको कार स्पोर्टी लुक देने लगती है और ये ज्यादा महंगे भी नहीं मिलते हैं, दिल्ली में ऐसी कई सारी मार्केट्स हैं जहां पर आपको ये बेहद ही सस्ते दाम में मिल जाते हैं।
मॉडिफाइड साइलेंसर : किसी भी कार की आवाज़ उसके लिए बेहद जरूरी होती है लेकिन कार मोडिफाई करवाने के बाद भी उसकी आवाज पहले जैसी ही रहती है। इसके लिए आप मोडिफाई साइलेंसर लगवा सकते हैं। ये साइलेंसर आसानी से 2000 से 3000 रुपये में मिल जाते हैं। बस ये बदलाव करवाने के बाद आप जब भी अपनी सेडान कार को चलाएंगे तब आपको स्पोर्ट्स कार चलाने का एहसास होगा।