मंदी के साइड इफेक्ट, 2 दिन तक नहीं बनेगी एक भी मारुति कार
ये है पूरा ऑफर- बलेनो के डीजल मॉडल पर 62,400 तक की छूट है, जिसमें 20 हजार कन्ज्यूमर ऑफर, 5 साल की वॉरंटी, 15 हजार एक्सचेंज ऑफर और 10 हजार रुपये कॉर्पोरेट ऑफर शामिल हैं। वहीं इस कार के पेट्रोल मॉडल पर 35 हजार रुपये तक का डिस्काउंट है। इसमें 15 हजार कन्ज्यूमर ऑफर, 15 हजार एक्सचेंज ऑफर और 5 हजार रुपये कॉर्पोरेट ऑफर शामिल हैं।
4 वेरिएंट्स में लॉन्च होगी 24 किलोमीटर माइलेज वाली ये कार, इसी महीने मचाएगी तहलका
चलिए अब आपको बताते हैं इस कार की कुछ खास बातें जिसकी वजह से ये कार लोगों को इतनी पसंद आते हैं।
बलेनो में 5 लोग आराम से बैठ सकते हैं। इसमें सिर्फ ड्राइवर ही नहीं बल्कि पीछे बैठने वाले को भी लग्जरी फील मिलता है। वहीं इसका व्हीलबेस 2520 एमएम है, जिसकी वजह से इसमें बड़ा केबिन स्पेस मिलता है। बड़ा व्हीलबेस होने से पीछे काफी स्पेस मिलता है।
बलेनो पेट्रोल और डीजल दोनो ऑप्शन्स के साथ आती है । इसमें मैनुअल के साथ ऑटोमैटिक सीवीटी ट्रांसमिशन का फीचर भी मिलता है। साथ ही साथ यंगस्टर्स के लिए इसमें स्पीड का कॉम्बिनेशन भी दिया गया है
फीचर्स की बात करें, तो baleno में की-लेस एंट्री और स्टार्ट बटन, कैमरे के साथ रिअर पार्किंग सेंसर, ऑटोमैटिक हेडलैंप्स, फॉलो मी लैंप्स, स्टीयरिंग व्हील पर ऑडियो कंट्रोल, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, एपल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो कनेक्टिविटी के साथ टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है। सेफ्टी बलेनो के सभी वैरियंट्स में एबीएस के साथ ईबीडी और डुअल एयरबैग्स दिए गए हैं।
490.48 किमी प्रति घंटे की स्पीड से चलती है ये Bugatti Chiron, बना रिकॉर्ड
माइलेज- सस्ती होने के साथ इसका माइलेज भी शानदार है। बलेनो डीजल का माइलेज 27.39 किमी प्रति लीटर है। जबकि पैट्रोल वैरियंट का माइलेज 21.4 किमी प्रति लीटर है। इसके बेस वैरियंट की एक्स-शोरूम कीमत 5.45 लाख रुपये है।
पूरे देश में कंपनी के डीलर्स और सर्विस सेंटर्स का जाल बिछा हुआ है। इसलिए भी लोग बलेनो को बाकी कारों की अपेक्षा ज्यादा तरजीह देते हैं।