इस वजह से थम जाएगी रफ्तार-
नए लागू होने वाले सुरक्षा नियमों के चलते बोलेरो के रेग्युलर वैरिएंट को बंद किया गया है, इस नियम के तहत वाहन में पेडेस्ट्रियन मानक के अनुसार होना चाहिए तथा सीट बेल्ट रिमाइंडर, रियर पार्किंग सेंसर, एबीएस, स्पीड अलर्ट व एयर बैग होने चाहिए।
आपको मालूम हो कि कंपनी ने बोलेरो के पॉवर प्लस वेरिएंट को हाल ही अपग्रेड किया है । यह एक सब 4 मीटर वाहन है जिसमें 1.5 लीटर डीजल इंजन लगाया गया है। और इसकी बिक्री जारी रहेगी।
खुशखबरी ! अक्टूबर से फिर शुरू होगी MG Hector की बुकिंग
महिंद्रा बोलेरो के रेग्युलर वेरिएंट में 2.5 लीटर डीजल इंजन लगाया गया था जो कि 63 बीएचपी व 195 एनएम का टॉर्क प्रदान करता है। इसमें 5 स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स लगाए गए है। जिसे अपडेट करने पर इसकी कीमत बहुत अधिक बढ़ सकती है। यही वजह कि कंपनी इसे बंद कर रही है।
आपको बता दे कि महिन्द्रा ने बोलेरो को 2000 में लॉन्च किया था। और ये हमारे देश की पापुलर suv रही है। बड़ी बात ये है कि बोलेरो को गांव और शहर हर जगह के लोग समान रूप से पसंद करते हैं।