इंजन और पावर
इंजन और पावर की बात की जाए तो इस गाड़ी में 2498 सीसी का 4 सिलेंडर वाला टर्बो चार्ज्ड इंजन दिया गया है जो कि 105 बीएचपी की पावर और 247 न्यूटन मीटर का टार्क जनरेट करता है। इस एसयूवी में 6 लोगों के बैठने के लिए सीटिंग स्पेस दिया गया है। 4 व्हील ड्राइव वाली इस एसयूवी में 5 स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है। आकार की बात की जाए तो इस एसयूवी का व्हीलबेस 2430 मिमी, फ्रंट ट्रेड 1445 मिमी, रियर ट्रेड 1346 मिमी, ग्राउंड क्लेरेंस 200 मिमी है।
ये भी पढ़ें-
महज 4.5 लाख में Maruti लॉन्च करेगी 7 सीटर कार, एक्स्ट्रा स्पेस के साथ मिलेगा जबरदस्त लुक माइलेजमाइलेज की बात की जाए तो ये गाड़ी प्रति लीटर में हाइवे में 18.06 किमी और सिटी में 15.03 किमी का माइलेज देती हैं।
ये भी पढ़ें-
Hummer और Land Rover जैसी करोड़ों रुपये वाली कारों को मात देती है मात्र 8.2 लाख की ये देसी SUV कीमतकीमत की बात की जाए तो इस गाड़ी की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत लगभग 8.9 लाख रुपये है।
ये भी पढ़ें-
Bike के टायर में डलवाएं ये खास हवा, चलेंगे सालों साल और नहीं होगा एक्सीडेंट आज के समय में थार को मॉडिफाई करवाने का ट्रेंड चल रहा है और आप अक्सर सड़कों पर मॉडिफाइड थार के अलग-अलग मॉडल्स देखते होंगे। अगर आप महिंद्रा थार को मॉडिफाई करवाना चाहते हैं तो बाजार में आपको बहुत सी मॉडिफिकेशन कंपनी मिल जाएंगी जो थार को अलग-अलग तरीके से मॉडिफाई करती हैं।
ये भी पढ़ें-
Fortuner को धूल चटाने बाजार में आ रही है Mahindra XUV700, कीमत होगी आपकी सोच से भी कम इस गाड़ी को खासतौर वो लोग खरीदते हैं, जिन्हें ऑफ रोड ड्राइविंग का ज्यादा शौक होता है। थार एक ऐसी गाड़ी है जो पहाड़ों या ऊबड़ खाबड़ रास्तों पर बहुत सी आसानी से चल लेती है। आप भी ऐसा ही शौक रखते हैं कुछ दुनिया से अलग गाड़ी चलाना चाहते हैं तो महिंद्रा थार से ज्यादा अच्छा विकल्प बाजार में मौजूद नहीं है।